New Road: ग्रेटर नोएडा की ये सड़क फिर से बनेगी, 2.67 करोड़ रुपये होंगे खर्च

ग्रेटर नोएडा सड़क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida Road: ग्रेटर नोएडा में दनकौर-सिकंदराबाद से जुनैदपुर की मढैया तक की सड़क 2.67 करोड़ रुपये में फिर से बनाई जाएगी। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया। सड़क जल्द खराब न हो इसके लिए दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स भी लगाई जाएंगी। बेहतर संचालन के लिए सड़क को चौड़ा किया जाएगा। सड़क की लंबाई पौने 3 किलोमीटर होगी।
यह लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से बनाई जाएगी। सड़क के शुभारंभ के अवसर पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस रास्ते के तैयार हो जाने पर आसपास के गांवों के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। किसान और स्टूडेंस के लिए भी सहूलियत होगी। विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ से पहले गांववालों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने पेयजल, सफाई, बिजली और नाली से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा।
ग्रामीणों को होती है परेशानी
गांव को कनेक्ट करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) सालों पहले बनाई गईं ज्यादातर सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीण एरिया के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के बाद उन सभी रूटों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन्हें बेहतर किया जाएगा। योजना के तहत सिकंदराबाद- दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढैया को कनेक्ट करने वाली करीब पौने 3 किलोमीटर सड़क फिर से बनाई जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
