Noida Power Cut: 11 जून को ग्रेटर नोएडा की 10 से ज्यादा सोसायटीज में घंटों नहीं आएगी बिजली, इन इलाकों में भी बत्ती गुल

X
ग्रेटर नोएडा बिजली कटौती।
Noida Power Cut: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। पावर सपलाई करने वाली कंपनी NPCL ने सूचित किया है कि 11 जून को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
Greater Noida Power Cut: ग्रेटर नोएडा में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड ने कई इलाकों में सुनियोजित बिजली कटौती की सूचना दी है। कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1, नेचर मिरेकल, टेकजोन-4, इकोटेक एक्सटेंशन-1, इंडस्ट्रिय एरिया साइट-5 में बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी है।
ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली
- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 इलाके में (स्टेलर वन, सीआरसी सबलाइम, अरिहंत अंबर, एआईजी रॉयल, फ्लोरा हेरिटेज, रिदम काउंटी, मॉर्फियस प्रतीक्षा, रुद्र पैलेस हाइट्स, एनसीआर मोनार्क, देविका गोल्ड होम्स, राजहंस सोसायटी, एक्सप्रेस एस्ट्रा, बिसरख और ऐमनाबाद वाणिज्यिक कनेक्शन, बिसरख पुलिस स्टेशन, बिसरख ब्लॉक कार्यालय, बिसरख डिस्पेंसरी आदि), जीएच-06ए में दोपहर 3.15 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा टेकजोन-04 और टेकजोन-04 इंस्टीट्यूशनल एरिया के (स्प्रिंगमेडोज़, ओंकार रॉयल नेस्ट, एनएक्स-वन, सर्वोत्तम स्कूल, रयान स्कूल, जेएम इंटरनेशनल स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, मेफेयर रेजीडेंसी आदि), प्लॉट-42 में बिजली कटौती की सूचना है। इन जगहों पर शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं नेचर मिरेकल में भी दोपहर 3.15 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
औद्योगिक इलाकों में यहां कटेगी बिजली
- इकोटेक एक्सटेंशन-1 क्षेत्र के आईजीएल सीएनजी स्टेशन, प्लॉट नंबर 137 से 173, प्लॉट नंबर 175 से 214, प्लॉट नंबर 222 से 236 और प्लॉट 237 से 315 में शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 प्लॉट संख्या-K-245 से K-281 तक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
