Greater Noida Power Cut: ग्रेटर नोएडा में 10 जून को बिजली कटौती के लिए NPCL ने दी सूचना, कई इलाकों में घंटों गुल रहेगी बत्ती

ग्रेटर नोएडा में 10 जून को बिजली कटौती के लिए NPCL ने दी सूचना, कई इलाकों में घंटों गुल रहेगी बत्ती
X
Greater Noida Power Outage: 10 जून को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी की समस्या करनी पड़ सकती है।

Greater Noida Power Outage: 10 जून को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। ये जानकारी खुद ग्रेटर नोएडा की बिजली वितरण कंपनी NPCL (नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड) ने दी है। कंपनी ने बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी जारी की है। आइए चेक करते हैं बिजली कटौती से प्रभावित लिस्ट..

ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • ग्रेटर नोएडा के फ्यूजन हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, नॉर्थ एवेन्यू और गौर सिटी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • सेक्टर-03 इंस्टीट्यूशनल एरिया (न्यूमैड अस्पताल, एस्टर पब्लिक स्कूल), खैरपुर गुज्जर के वाणिज्यिक कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट कनेक्शन में दोपहर 3.30 बजे से 6 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • स्पोर्ट्स सिटी एरिया, टेकज़ोन-04 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • उद्योग केंद्र-2 के प्लॉट नंबर। 117 से 190 और 309 से 347 तक शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • इकोटेक 1 एक्सटेंशन 1 क्षेत्र के प्लॉट नंबर-30 से 40, 50/3 से 56 तक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • वहीं इकोटेक एक्सटेंशन-1 क्षेत्र के आईजीएल सीएनजी स्टेशन, प्लॉट नंबर 137 से 173, प्लॉट नंबर 175 से 214, प्लॉट नंबर 222 से 236, प्लॉट 237 से 315 तक शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • बिजली विभाग की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिजली कटौती के समय के अनुसार अपने जरूरी कामों का शेड्यूल बनाएं। जानकारी दी गई है कि NPCL ने मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के कारण बिजली कटौती निर्धारित की है। निर्धारित समय के अंदर ये काम पूरे कर लिए जाएंगे। अगर किसी को बिजली से जुड़ी किसी तरह की समस्या होती है, तो वे कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story