Greater Noida Power Cut: 3 और 4 जून को इन इलाकों में बत्ती गुल, चेक कर लें लिस्ट, कहीं आपका एरिया भी तो नहीं शामिल

X
Greater Noida Power Cut: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में 3 और 4 जून को बिजली कटौती होने वाली है। इसके लिए कंपनी ने नोटिस जारी किया है। आइए चेक करें बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट...
Greater Noida Power Cut: NPCL (नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड) ने 3 और 4 जून के लिए बिजली कटौती की सूचना जारी की है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 3 और 4 जून को ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बत्ती गुल रहने वाली है। मेंटेनेंस कारणों की वजह से कई इलाकों में घंटों बिजली नहीं आएगी। इसके लिए कंपनी की तरफ से लिस्ट भी जारी की गई है। आइए देखते हैं प्रभावित इलाकों की लिस्ट...
3 जून को इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल
- बता दें कि 3 जून को शाम 4 बजे से 5.45 बजे तक गलगोटिया विश्वविद्यालय, सेक्टर 17 ए कंज्यूमर्स, धनश्री फूड्स (ग्राम अमरपुर), में बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं कासना मढैया और बल्ला की मढैया में सुबह 11.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- इसके अलावा 3 जून को पीएचआई-01, सेक्टर-32 पीआई, सेक्टर-32 पीआई एल्डिको रेजीडेंसी, सेक्टर-32 पीआई गुलमोहर एस्टेट, पारसदीप सोसाइटी, सेक्टर-32 पीआई इंफॉर्मेटिक्स एसएएस लिमिटेड, सेक्टर-32 पीआई एलजी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, अंबे भारती, खुशबू अपार्टमेंट। , मीनाक्षी अपार्टमेंट, पारासर कुंज, जेएमआई हाउसिंग, बैंक कर्मचारी सोसायटी में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। इसके बाद इन सभी इलाकों में शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक दोबारा बिजली कटौती की जाएगी।
- 3 जून सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक टेकज़ोन-04, टेकज़ोन-04 इंस्टीट्यूशनल (स्प्रिंगमेडोज़, ओंकार रॉयल नेस्ट, एनएक्स-वन, सर्वोत्तम स्कूल, रयान स्कूल, जेएम इंटरनेशनल स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, मेफेयर रेजीडेंसी आदि), प्लॉट-42 में बिजली कटौती की जाएगी।
4 जून को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- 4 जून को नॉलेज पार्क-5 में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
