Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में 5 दिन तक 155 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, जानें क्यों लिया फैसला ?

ग्रेटर नोएडा में 5 दिन तक 155 पुलिसकर्मी होंगे तैनात। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से कई VVIP शामिल होंगे। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसे लेकर थानों और चौकियों पर तैनात 155 पुलिसकर्मियों का यातायात विभाग में ट्रांसफर किया गया है। पुलिसकर्मियों को सेक्टर-108 में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में इन्हें खास ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या 750 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में यातायात प्रबंधन काफी जरूरी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में विदेशी मेहमान शामिल होंगे। ऐसे में लोगों को सुरक्षित और जाम मुक्त यातायात सुविधा देने के लिए ट्रैफिक विभाग में पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों इंडोर और आउटडोर दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है।
निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और मुख्य आरक्षी को MV एक्ट, यातायात संकेत, यातायात नियमों, यातायात उपकरणों, लोगों से बातचीत का तरीका और व्यवहार के तरीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग सीनियर अधिकारियों की निगरानी मे दी जा रही है। यातायात पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी समेत दूसरी भाषाओं का ज्ञान भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सड़क हादसे में घायल को कैसे प्राथमिक उपचार देना है और CPR देते समय जैसी ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों को दी जा रही है।
400 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात
बताया जा रहा है कि ट्रेड शो के दौरान आयोजन स्थल के 5 किलोमीटर की परिधि में 400 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। दूसरे पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई गई है। इन पुलिसकर्मियों पर यातायात प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 80 देशों के बीच व्यापार को लेकर संभावनाएं जैसे मौके तलाशे जाएंगे। देशी और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।
