Greater Noida Encounter: पिस्टल छीन भागा हत्या का आरोपी... ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा

Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के आरोपी बदमाश का एनकाउंटर किया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चक्रसेनपुर के रहने वाले सचिन के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दादरी पुलिस ने सोमवार यानी दिवाली की रात ग्राम नंगला नैनसुख में हत्या के आरोपी सचिन को आईटीआई कॉलेज नंगला नैनसुख के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया।
पुलिस का पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश
दरअसल, पुलिस आरोपी सचिन की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तमंचा बरामद करने के लिए गई थी। इसी दौरान सचिन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे काबू कर लिया। इसके बाद उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
शराब के नशे में की दोस्त की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नंगला नैनसुख गांव निवासी सतन उर्फ सतेंद्र के भाई राजेश के प्लॉट पर उसके साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान किसी बात पर राजेश और सचिन के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सचिन ने अपने तमंचे से राजेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया था।
हालांकि पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी सचिन का क्राइम रिकॉर्ड भी रहा है। दादरी कोतवाली में उसके खिलाफ पहले से 3 मामले में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
