Pari Chowk: ग्रेटर नोएडा के परी चौक की बढ़ेगी सुंदरता, प्राधिकरण ने बनाया खास प्लान

Delhi News Hindi
X

ग्रेटर नोएडा के परी चौक का होगा सौंदर्यीकरण। 

Pari Chowk: प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक को सुंदर और आकर्षक बनाने का फैसला किया है।

Pari Chowk: ग्रेटर नोएडा का परी चौक का सौंदर्यीकरण करके उसे और भी ज्यादा सुंदर आकर्षक बनाया जाएगा। परी चौक को सुंदर बनाने के लिए फव्वारों की मरम्मत, नए पत्थर लगाने, दीवारों पर पेंटिंग और लैंडस्केपिंग समेत दूसरे जरूरी काम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस काम को अगले दिन 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और सूरजपुर-कासना रास्ते से होकर रोज लोगों का आना-जाना लगा रहता है। परी चौक ग्रेटर नोएडा की पहचान के साथ-साथ शहर का प्रवेश द्वार भी बन गया है। लेकिन रखरखाव की कमी के चलते परी चौक की सुंदरता कम हो गई है, इसलिए प्राधिकरण ने नए सिरे से परी चौक के मरम्मत की योजना बनाई है।

सौंदर्यीकरण में कौन से काम होंगे शामिल ?

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक उद्यान राकेश बाबू के मुताबिक, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परी चौक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। यहां लगे फव्वारों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। परी चौक के चारों की तरफ दीवार को सही करके उस पर तरह-तरह की पेंटिंग बनाई जाएंगी। इसके साथ ही फव्वारों के लिए बनाए गए तालाब में नए पत्थर लगाए जाएंगे।

फव्वारों को नियमित रूप से चलाया जाएगा। लैंडस्केपिंग का भी काम करवाया जाएगा, वहीं परी चौक के चारों तरफ बड़े गमले रखे जाएंगे, ताकि हरियाली में बढ़ोतरी हो। प्राधिकरण का कहना है कि नए साल से पहले काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा सूरजपुर-कासना रूट और एक्सप्रेसवे के हरित एरिया की सफाई करके हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा।

गोलचक्करों का भी होगा सौंदर्यीकरण

प्राधिकरण की तरफ से गोलचक्करों के सौंदर्यीकरण का काम भी किया है। इसके तहत 130 मीटर चौड़ी सड़क पर तिलपता और सिरसा के बीच 8 गोलचक्कर पर सजावटी LED लाइट लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। एक्सपो मार्ट और नासा पार्किंग के गोलचक्कर के साथ-साथ एंट्री गेट का भी सौंदर्यीकरण होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story