Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में 3 मंजिला कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ग्रेटर नोएडा में पेपर स्ट्रॉ बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग।
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उद्योग विहार में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही समय में पूरी कंपनी आग की चपेट में आ गई। इस घटना में कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस बड़े अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी में मुख्य रूप से पेपर के स्ट्रॉ बनाने का काम होता था।
कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि जब तक उन्हें यह सूचना मिली, तब तक कंपनी का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। शुरुआत में सिर्फ 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन हालात को देखते हुए करीब 15 गाड़ियों को रवाना किया गया। फायरकर्मियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के समय कंपनी के अंदर कोई व्यक्ति फंसा नहीं था। पूरी इमारत को तुरंत खाली करवा लिया गया था।
Greater Noida, Uttar Pradesh: A fire broke out at a paper straw manufacturing unit of 'Frooti' in Udyog Cantt-2, Ecotech 3, following a short circuit. The blaze spread across all three floors and was controlled after nearly four hours by 15 fire tenders pic.twitter.com/hGgMoiwU3z
— IANS (@ians_india) October 7, 2025
कैसे लगी आग?
आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत में आग लगी है। हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। इस भीषण अग्निकांड में इमारत में रखा मशीनरी और कच्चा माल पूरी तरह जलकर राख गया। फिलहाल इसकी गहराई से जांच की जा रही है।
