IT Company: ग्रेटर नोएडा में खुलेंगी बड़ी IT कंपनियां, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Delhi News Hindi
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Greater Noida IT Company: ग्रेटर नोएडा में IT की बड़ी कंपनियां खुलेंगी। इसे लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Greater Noida IT Company: ग्रेटर नोएडा में IT की बड़ी कंपनियां खोलने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर प्राधिकरण ने काफी लंबे समय बाद IT सेक्टर के 6 बड़े भूखंडों की योजना को लॉन्च किया है। इस योजना को लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी की सहायता से किया जाएगा। इन कंपनियों के खुल जाने से हजारों युवओं को रोजगार का मौका मिलेगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि योजना में शामिल 6 भूखंडों में से सेक्टर टेकजोन में 3 और नॉलेज पार्क-5 में 3 भूखंड शामिल हैं। इनका क्षेत्रफल 4047, 8094, 40,470 और 73,030 वर्गमीटर है। इसके लेकर जगह का भी चुनाव कर लिया गया है। 4,047 और 8,094 वर्गमीटर के भूखंड ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में और 40,470 व 73,030 वर्गमीटर के 3 भूखंड टेकजोन में हैं।

29 अक्टूबर तक करेंगे रजिस्ट्रेशन
इस योजना को लेकर 29 अक्टूबर तक पंजीकरण तारीख तय की गई है। वहीं, प्रोसेसिंग फीस जमा करने के लिए 31 अक्तूबरकी तारीख तय की गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि योजना में शामिल भूखंड पर कोई कब्जा नहीं है। बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर और बेहतर बुनियादी संसाधन की वजह से ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेश की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।

39 भूखंडों की योजना भी स्टार्ट हुई
IT सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में इनवेस्ट करने की इच्छुक हैं। इसे लेकर प्रस्ताव भी मिले हैं। जिसके बाद 6 बड़े भूखंडों की योजना शुरू की गई है। बड़ी कंपनियों के आने से लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा। उद्योगों के लिए भी 39 भूखंडों की योजना शुरू की गई है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा निवेश की संभावना है।

पहले शुरू हुई थी 22 भूखंड योजना

प्राधिकरण की ओर से पहले बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) यानी कॉल सेंटर के लिए 22 भूखंडों की योजना को शुरू किया गया था। योजना में शामिल भूखंडों का क्षेत्रफल 500, 684, 783, 1000, 1042, 1126, 1206 और 1389 वर्गमीटर है। जिसमें सबसे ज्यादा 500 और 1000 वर्गमीटर के भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी से किया जाएगा, जिससे अच्छा निवेश और रोजगार का मौका मिलेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story