Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी ने 3 मासूम बच्चों के साथ खाया जहर, दोनों की हुई मौत

In Greater Noida, a husband and wife consumed poison along with their three children.
X

ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देनी वाली घटना घटी है। यहां एक दंपति ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चों का इलाज चल रहा है।

Greater Noida Police: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बेहद दुखद और सदमे वाली घटना सामने आई है। इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में एक पति-पत्नी ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ जहर खा लिया। यह घटना 28 जनवरी 2026 की देर रात हुई। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, पति श्रवण कुमार (पुत्र अमरनाथ पाल) और पत्नी नीलम ने पारिवारिक विवाद के कारण यह खौफनाक कदम उठाया था। बताया जा रहा है कि दोनों पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह लोग मूल रूप से प्रयागराज जिले के असरवाल कला गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कई सालों से सादुल्लापुर में रह रहे थे।

बच्चों की हालत

तीनों बच्चों ने भी जहर खाया था। उनकी उम्र क्रमशः 10 वर्ष (वैष्णवी), 8 वर्ष (वैभव) और 4 वर्ष (लाडो) है। सुबह जब शव मिले तो बच्चे बेहोश थे। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

क्यों उठाया खौफनाक कदम?

प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी या घरेलू विवाद की वजह से यह घटना हुई है। लेकिन पुलिस मुख्य रूप से पारिवारिक कारणों पर फोकस कर रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। इसके अलावा आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

समाज को सबक की जरूरत

यह घटना पूरे इलाके में गहरा सदमा पहुंचा रही है,क्योंकि इसमें बड़े के अलावा मासूम बच्चे भी शामिल हो हैं। छोटे-छोटे विवाद अगर समय पर न सुलझाए जाएं तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, यह इस घटना से साफ दिखता है। परिवारों में बातचीत, समझदारी और जरूरत पर मदद लेना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story