Greater Noida: 'उसने शादी का प्रपोजल ठुकराया...,' ग्रेटर नोएडा में 'फल विक्रेता' ने की गला घोंटकर महिला की हत्या

Delhi News Hindi
X

ग्रेटर नोएडा में फल विक्रेता ने की महिला की हत्या। 

Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा में फल विक्रेता ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक फल बेचने वाले ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला की लाश घर से महज 50 मीटर की दूरी पर एक कार के नीचे बरामद की गई है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पहचान दीपिका के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी का नाम अंकित कुमार बताया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के एसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि आरोपी शादीशुदा है,और 2 बच्चों का पिता है और फल बेचता है। जबकि दीपिका 1 साल पहले ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हुई और एक कॉल सेंटर में काम करती थी।

पुलिस पूछताछ में मृतका की चाची ने बताया कि उनकी भतीजी को एक कॉल सेंटर में जॉब मिली थी, जिसके बाद वह ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हो गई थी। चाची का कहना है कि 7 साल पहले दीपिक के पिता की मौत हो गई थी, वहीं 5 साल पहले मां की भी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद जॉब के लिए दीपिका छोटे भाई के साथ ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हो गई थी।

पुलिस ने क्या बताया ?

एसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, 'अंकित डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास फलों का ठेला लगाता था। दीपिका ऑफिस आने-जाने के दौरान उससे फल खरीदती थी। दोनों की यहीं से बातचीत शुरू हो गई थी। लेकिन आरोपी ने इसे प्यार समझ लिया। आरोपी धीरे-धीरे दीपिका पर दोस्ती और फिर शादी का दबाव बनाने लगा, लेकिन मृतका ने साफ मना कर दिया था और आरोपी से दूरी बना ली, लेकिन इसके बावजूद आरोपी खुद को अविवाहित बताकर उसे करीब लाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दीपिका को उसके नापाक इरादों के बारे में पता लग गया था, जिसके बाद उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी।'

आरोपी ने मिलने के बहाने की हत्या

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मिलने के बहाने से रविवार को बीटा-2 पार्क के पास बुलाया, जहां दोनों के बीच शादी को लेकर बहस शुरू हो गई है। गुस्से में आकर आरोपी ने युवती के ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को पास खड़ी कार के नीचे खिसका दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अगले दिन यानी सोमवार को पड़ोसी ने महिला की लाश देखी, जो एक कार के नीचे पड़ी हुई थी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले जिसमें आरोपी को ट्रैक करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दीपिका अक्सर उससे फल खरीदा करती थी। दोनों के बीच थोड़ी बहुत बातचीत होती थी, लेकिन आरोपी को उससे प्यार हो गया, यही सोचकर दीपिका भी उसे पसंद करती है। आरोपी ने शादी के लिए उसे प्रपोज कर दिया, लेकिन दीपिका ने मना कर दिया, जिसके बाद अंकित ने उसकी हत्या कर दी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story