Greater Noida Accident: कोहरे ने ली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान, ग्रेटर नोएडा में पानी में गिरी कार

Greater Noida Accident: पूरे में उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोहरा अधिक होने की वजह से आए दिन हादसों की खबर आती रहती है। एक ऐसी ही हादसे की खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आ रही है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई, जिससे इस हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह कंपनी से वापस लौट रहा था।
शुक्रवार देर रात को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 150 के नाले के पास खाली पड़े प्लाट में भरे पानी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की सहायता से करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि मृतक सेक्टर 150 में स्थिति टाटा यूरेका सोसाइटी में रहता था। मृतक की पहचान 27 साल के युवराज के तौर पर हुई है, जो महता परिवार के साथ रहता था। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और शुक्रवार रात को करीब 12 बजे के आसपास अपनी कार से घर की तरफ लौट रहा था।
कोहरा अधिक होने की वजह से सेक्टर 150 के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सीधी खाली पड़े प्लाट में भरे पानी में जा गिरी। इस हादसे में युवराज की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसकी सूचना परिवार को दे दी है।
