Greater Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी आग
Greater Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई।जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। सभी राहगीरों की नजरें जलती कार पर टिक गईं और चारों तरफ चीख-पुकार की स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि कार चालक ने समय पर सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोककर बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के निकट हुई। मायचा गांव के निवासी भूपेंद्र नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे। गाड़ी साधारण रूप से चल रही थी। लेकिन अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। भूपेंद्र के कुछ समझ पाने से पहले ही सेकंडों में अगले हिस्से से तेज लपटें उठने लगीं। मौत को करीब देख उन्होंने तुरंत कार रोकी और बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को घेर लिया और विकराल रूप धारण कर लिया।
सड़क के बीच इस भयानक दृश्य से एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग जोखिम उठाकर घटना का वीडियो बनाते हुए भी दिखे। इसके बाद फायर ब्रिगेड खबर दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया है। पुलिस ने क्रेन से जली कार हटवाई और यातायात बहाल किया।
