Greater Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में बनेगी 18 किमी लंबी सड़क, 24 करोड़ रुपये होंगे खर्च

roads
X
roads
Greater Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा में 18 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना है। इस पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में करीब 18 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि सड़क बनाने का काम अगले महीने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क पर करीब 24 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सड़क बन जाने के बाद लोगों का आवागमन भी सुगम हो जाएगा। इस सेक्टर में करीब 2200 किसानों को 5 प्रतिशत भूखंड दिए जाने का भी प्रस्ताव है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए पिछले महीने टेंडर जारी किया गया था। इस टेंडर में 7 एजेंसियां शामिल हुई थीं। तकनीकी बिड के बाद अब इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। संभावना है कि एक हफ्ते में फाइनेंशियल बिड खोल दी जाएगी।

जो एजेंसी सबसे कम रेट देगी, उसको सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह प्रक्रिया फाइनेंशियल बिड खुलने के अगले 15-20 दिन में पूरी कर ली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि काम शुरू होने के बाद अगले 5 महीने में सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

प्राधिकरण ने जमीन से हटवाया कब्जा

सेक्टर-145 में जिस जमीन पर प्राधिकरण सड़क बनाने जा रहा है, उस पर पहले से कब्जा था। इसी साल जून में प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 31 हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटाया था। इस जमीन पर करीब 2000 से ज्यादा किसानों को 5 प्रतिशत भूखंड दिया जाना प्रस्तावित है। किसान लंबे समय से जमीन अधिग्रहण के बदले पांच प्रतिशत भूखंड की मांग कर रहे हैं।

30 किलोमीटर लंबा नाला भी बनेगा

इस सेक्टर में करीब 30 किलोमीटर लंबा नाला भी बनाया जाएगा। इस नाले की डिजाइन को मंजूरी के लिए IIT दिल्ली को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस पर CEO की प्रशासनिक सहमति और वित्त समिति की मंजूरी की प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है, इसके बाद नाला बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। इस नाले के निर्माण पर करीब 63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बिजली समस्या भी होगी दूर
सड़क और नाले के अलावा सीवेज पंपिंग स्टेशन व लाइन भी बिछाने की योजना है, जिस पर 9 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है। इसके साथ-साथ बिजली विभाग से जुड़े काम भी किए जाएंगे। खंभे लगाने, स्ट्रीट लाइटें लगाने, समेत दूसरे काम पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story