ग्रेनो में बवाल: गार्ड और मेंटेनेंस कर्मचारियों की दादागिरी, बिजली कटौती की शिकायत करने पहुंचे लोगों को पीटा

Noida Police Arrested 4 people who beaten Eco Village Society Persons
X

नोएडा पुलिस ने इको विलेज सोसायटी में मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इकोविलेज-1 सोसायटी में सुरक्षा गार्डों और मेंटेनेंस कर्मचारियों ने सोसायटी के लोगों को पीटा। इसकी वजह ये थी कि ये कई घंटों से बिजली गुल होने की शिकायत करने पहुंचे थे।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-1 में सुरक्षा गार्डों और मेंटेनेंस कर्मचारियों की दादागिरी कुछ इस कदर बढ़ चुकी है कि अगर सोसायटी में रहने वाले लोग उनसे शिकायत करने जाएं, तो वो लाठी-डंडे चला देते हैं। दरअसल सोसायटी में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई थी, जिसके कारण वहां के निवासी शिकायत करने मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे।

यहां सुरक्षा गार्डों और मेंटेनेंस कर्मचारियों ने निवासियों को लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं उन्हें लात और घूंसों से भी पीटा। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-1 में बहुमंजिला आवासीय परिसर में रहने वाले लोग बिजली कटौती की शिकायत करने पहुंचे। जहां उनके साथ लात-घूंसे और लाठी डंडों से मारपीट की गई। ये वारदात गुरुवार रात इकोविलेज-1 सोसायटी में हुई। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में सुरक्षा गार्ड और कुछ कर्मचारी कुछ लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।

क्या बोली पुलिस?

पुलिस के अनुसार आवासीय परिसर में घंटों बिजली गुल रहती थी, जिसके कारण निवासियों में नाराजगी थी। वे शिकायत करने के लिए मेंटेनेंस कर्मचारियों के पास पहुंचे। जब मेंटेनेंस कर्मचारियों ने बिजली कटौती का कारण नहीं बताया, तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद मेंटेनेंस कर्मचारियों और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन पर हमला बोल दिया।

4 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ितों ने बताया कि कई घंटों से बिजली नहीं आ रही थी और मेंटेनेंस कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे थे। इसके कारण कुछ लोग शिकायत करने ऑफिस पहुंचे और वहां पर लोगों के साथ मारपीट की गई। वहां मौजूद निवासियों को थप्पड़, घूंसे, लात और लाठी-डंडों से पीटा गया। कुछ बच्चे डर के कारण कोने में खड़े होकर रो रहे थे। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम सचिन कुंतल, विपिन कसाना, रविंद्र और सोहित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story