Building Collapse: ग्रेटर नोएडा में 3 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत, 7 रेस्क्यू

ग्रेटर नोएडा में 3 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही।
Greater Noida Building Collapse: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। रबूपुरा के नगला हुकम सिंह गांव में एक 3 मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराकर ढह गई। इससे कई मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में जानकारी मिली थी कि मलबे में 5 मजदूर फंस हैं। हालांकि मलबा हटाने के बाद पता चला कि कुल 11 मलबे में दब गए थे। इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 7 मजदूरों को बचाव दलों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मलबे से निकाले गए मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।
कैसे ढही इमारत?
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 19 नवंबर यानी बुधवार को रबूपुरा के नगला हुकम सिंह गांव में महावीर सिंह अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। तीसरी मंजिल पर लेंटर की शटरिंग हटाते समय ऊपरी तीसरी मंजिल की शटरिंग टूटकर नीचे गिर गई। इससे पूरी इमारत भरभराकर ढह गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें गहन बचाव अभियान चला रही हैं और स्थिति को संभालने और चल रहे राहत कार्यों में सहयोग के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Uttar Pradesh: Sudhir Kumar, Additional DCP Greater Noida, says, "On 19-11-2025, in Nagla Hukam Singh village, Rabupura, Mahavir Singh was constructing his house. While removing the shuttering of the lanter on the third floor, the upper third-floor shuttering collapsed and… pic.twitter.com/q7wAasvTo6
— IANS (@ians_india) November 19, 2025
वहीं, एक मजदूर के रिश्तेदार ने कहा कि 3 घंटे हो गए हैं। किसी ने कुछ नहीं किया। महिला ने बताया कि उसके 4 भाई अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
4 मजदूरों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। बचाव दलों ने एक व्यक्ति को मलबे से निकाला, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जीशान पुत्र जाहिद (22) के रूप में हुई है। इसके अलावा अन्य 3 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण के चलते इमारत ढही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
