BTech Student Suicide: ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

Greater Noida Btech Student Suicide: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में बीटेक के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीती देर रात शुक्रवार को करीब साढ़े 11 बजे छात्र ने सुसाइड किया है। जांच में सामने आया है कि मृतक छात्र देर रात शराब पीकर हॉस्टल आया था, जिसके बाद प्रबंधन ने उसे फटकार लगाई और उसका वीडियो बनाकर उसके पिता को भेज दिया। पिता ने डांटने और घर बुलाने की बात से छात्र आहत हो गया और उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद दूसरे छात्र भड़क गए और उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक छात्र को पिता ने दी थी चेतावनी
मृतक छात्र की पहचान उदित सोनी के तौर पर हुई है। उदित द्वितीय वर्ष का छात्र था और झांसी के भोगनीपुर का रहने वाला था। जांच में सामने आया है कि उदित अपने दोस्तों चेतन और कुलदीप के साथ शराब पीकर देर रात हॉस्टल आया था। हॉस्टल प्रबंधन ने उदित के शराब पीने पर उसे काफी डांटा, इसके बाद प्रबंधन ने उसका वीडियो बना लिया और उसके पिता विजय सोनी को भेज दी।
वीडियो देखने के बाद विजय सोनी ने अपने बेटे उदित को काफी डांटा और उन्होंने उसका नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही। जिसके बाद उदित हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। इस घटना से हॉस्टल के परिसर में हड़कंप मचा गया और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उदित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
#WATCH | Greater Noida, UP | Greater Noida ADCP Sudhir Kumar says, "Today at around 11.30 PM, a student committed suicide by jumping off the 4th floor of a hostel, which was reported to the Knowledge Park police station. In the presence of the family of the deceased, the police… pic.twitter.com/Nxn2UCEIBo
— ANI (@ANI) January 24, 2026
छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर लगाया आरोप
उदित की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, और हॉस्टल के परिसर में खड़ी बस को भी तोड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल संचालक का व्यवहार छात्रों के प्रति बेहद संवेदनहीन है, उन्होंने उदित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से उदित ने आत्महत्या कर ली।
मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, इस मामले में पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
