Greater Noida: रातोंरात अरबपति बन गया ग्रेटर नोएडा का दीपक, बैंक खाता सीज

Greater Noida Man became Billionaire
X

ग्रेटर नोएडा के लड़के के खाते में आए 1 अरब से ज्यादा।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक लड़के के बैंक खाते में अचानक 1 करोड़ रुपए आ गए। पुलिस और इनकम टैक्स विभाग हरकत में आई और बैंक खाते को सीज कर दिया गया।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर गांव के एक 20 वर्षीय युवक दीपक के बैंक खाते में अचानक से 1 अरब, 13 लाख, 55 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। इस ट्रांजेक्शन के साथ ही दीपक कागजी दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में आ गया। हालांकि दीपक और उसका परिवार इतनी बड़ी रकम बैंक खाते में देखकर हैरान रह गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस और बैंक के लोग दीपक के घर पर पहुंच गए।

पुलिस और बैंक टीम ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पाया कि ये रकम बैंक के सिस्टम में दर्ज नहीं है। वहीं दीपक के बैंक खाते में अब भी ये रकम दिखाई दे रही है। ऐसे में ये कह पाना बेहद मुश्किल है कि ये एक टेक्निकल एरर है या फिर साइबर फर्जीवाड़ा।

दीपक का बैंक अकाउंट किया गया सीज

मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपक के बैंक खाते को सीज कर दिया गया। इनकम टैक्स विभाग के पास पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। आयकर विभाग और साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है कि ये पैसे कहां से और कैसे ट्रांसफर किए गए।

'रियल लाइफ अरबपति है दीपक'

वहीं जब ये मामला मीडिया और सोशल मीडिया में पहुंचा, तो दीपक चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने दीपक को 'रियल लाइफ अरबपति' बताया, तो किसी ने उसकी किस्मत पर तरस खाया कि इतनी बड़ी रकम बैंक खाते में आते ही उसका अकाउंट सीज हो गया और वो पैसों का इस्तेमाल भी नहीं कर पाया। वहीं कुछ लोगों ने अंदेशा लगाया कि ये एक टेक्निकल एरर हो सकता है। वहीं किसी ने इसे साइबर फ्रॉड का पैसा बताया, जो हो सकता है धोखे से दीपक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story