Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा की झुग्गियों में फटे कई सिलेंडर, आग लगने से अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा के बिसरख में झुग्गियों में लगी आग।
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के राइस चौक के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। ये हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया। इस दौरान कुछ झुग्गियों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। राहत की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह बिसरख के राइस चौक के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों में आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। झुग्गियों में और आसपास मौजूद लोग आनन-फानन में अपनी जान बचा कर वहां से भागे। आग की चपेट में आने से 30 से अधिक झुग्गियां जलकर मलबे में तब्दील हो गईं। आग का धुआं दूर-दूर तक फैल गया। काले गुबार देख आसपास के इलाकों में भी लोगों में अफरातफरी मच गई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राइस चौक के पास बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।@cfonoida
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) November 7, 2025
pic.twitter.com/ptTxZ1f8D0
पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग पर काबू पानमे की कोशिश शुरू की। स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। झुग्गियों में रखा गृहस्थी का सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का बी पता नहीं चल पाया है। दमकल अधिकारी के अनुसार, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य करने का प्रयास जारी हैं। आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम किया जाएगा। वहीं झुग्गियों का सामान जल जाने के कारण उनमें रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। वे मौके पर रोते-बिलखते रहे।
