Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 15 गांव बनेंगे स्मार्ट विलेज, सीवर-पानी से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं
ग्रेटर नोएडा के 15 गांव बनेंगे स्मार्ट विलेज
Greater Noida Smart Village: ग्रेटर नोएडा के 15 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की योजना बनाई गई है। इन गांवों को सेक्टर की तर्ज पर संवारा जाएगा। इससे पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले मायचा और धरबरा समेत 8 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में डेवलप किया गया था। इन गांवों के विकास के लिए करीब 70 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अब अन्य गांवों को भी इसी तरह से डेवलप किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ग्राम विकास योजना के तहत अधिसूचित क्षेत्र के गांवों का पूरी तरह से विकास करके स्मार्ट विलेज में बदला जाएगा। 15 गांवों में यह काम तेजी से चल रहा है, जो कि अगले साल में पूरा हो सकता है। इस पर 45.15 करोड़ रुपए खर्च जा रहे हैं।
सेक्टर की तर्ज पर होगा विकास
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गांवों में सेक्टरों की तरह मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर राजेश कुमार निम ने बताया कि गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की इस योजना के तहत खैरपुर गुर्जर गांव में काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले फेज में यहां पर पेयजल सीवर और पाइपलाइन बिछाने के साथ सभी गलियों में सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
साथ ही बारात घर की मरम्मत करने और चारदीवारी का काम भी चल रहा है। इसके अलावा गांव में जलभराव की समस्या को भी दूर किया जा रहा है। अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि इन गावों में स्कूलों और अस्पतालों की भी हालत सुधारी जा रही है। इसके अलावा खेल के मैदान भी डेवलप किए जा रहे हैं।
इन गांवों में हो चुका काम
बता दें कि अभी तक 8 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में डेवलप किया जा चुका है। इनमें मायचा, घरबरा, घंघोला, लडपुरा, तिलपता करनवास, सादुल्लापुर, कैलाशपुर और जलपुरा गांव शामिल हैं। इन गावों में लगभग 69.09 करोड़ रुपए की लागत से डेवलपमेंट किया गया गया है। हालांकि, इन गांवों में अभी भी कुछ शिकायतें आ रही हैं, जिसमें बताया गया कि रेगुलर साफ-सफाई नहीं हो रही है। वहीं, अब 15 अन्य गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के का काम चल रहा है।
