Double Decker Bus: बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक चलेंगी डबल डेकर AC बसें, जानें क्या होगा रूट ?

Greater Noida News
X

ग्रेटर नोएडा में चलेंगी डबल डेकर AC बसें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Double Decker Buses: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच परिवहन सुविधा को बेहतर करने के लिए डबल डेकर AC बसें संचालित की जाएंगी।

Double Decker Buses: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा अगले महीने से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक रूट पर डबल डेकर AC बसें चलाई जाएंगी। वहीं नोएडा डिपो से गांवों के लिए 10 मिनी बसों को चलाया जाएगा। बता दें कि रोडवेज ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लंबे वक्त से डबल डेकर AC बसें चलाने की योजना थी। अब रोडवेज के अधिकारियों ने फैसला लिया है कि अगले महीने दिवाली के आसपास बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, बसों को 2 रूटों पर चलाया जाएगा। पहला रूट सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक तक और दूसरा रूट बॉटेनिकल गार्डन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक तक रहेगा। इन बसों का सबसे ज्यादा फायदा नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर आने-जाने वालों को होगा। मौजूदा समय पर इन रूटों पर कोई बस नहीं चल रही है।

कैबिनेट से मिलेगी मंजूरी

बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 रूट को पिछले महीने पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से परमिशन मिली थी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) के अधिकारियों के मुताबिक इस रूट को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, लेकिन इस पर अभी कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि अगले महीने इस रूट को केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी। वहीं नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाई जाएगी, संभावना है कि अगले महीने अक्टूबर में PIB से परमिशन मिलेगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण एरिया में भी 500 ई-बसें चलाने की योजना है। इनमें से 300 बसें नोएडा एरिया में संचालित होगी। तीनों प्राधिकरण पहले फेज में 500 के बजाए 100 बसें चलाने की योजना है। इनमें से करीब 50-60 बसें नोएडा, 15 से 20 बसें ग्रेटर नोएडा और शेष बसें यमुना प्राधिकरण एरिया में संचालित हो जाएंगी। इसे लेकर जल्द सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा।

प्राधिकरण के CEO ने क्या कहा ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार के मुताबिक, बेहतर आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसें संचालिक की जाएंगी। पहले फेज में व्यस्त रूट पर बसें संचालित होगी। CEO का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के पहले फेज में 15 बसें चलाने की सलाह दी गई है। NMRC कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद का कहना है कि, 'सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो रूट को अगले महीने तक केंद्र से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो को लेकर भी केंद्र से बातचीत चल रही है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story