Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात छात्रों ने मचाया हंगामा, नशे में की पत्थरबाजी और मारपीट

Clash Between Students and Shopkeeper in Greater Noida
X

ग्रेटर नोएडा में दुकानदार और छात्रों के बीच हंगामा।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एल्फा-2 की मार्केट में छात्रों ने हंगामा किया। सिगरेट खरीदने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद छात्रों ने दुकानदार के साथ मारपीट की।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में देर रात हंगामे की स्थिति देखने को मिली। सामने आई वजह भी हैरान करने वाली थी। दरअसल, अल्फा-2 सेक्टर में लगभग आधा दर्जन छात्रों ने हंगामा मचाया। ये विवाद सिगरेट खरीदने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद बढ़ता गया और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। नशे में धुत छात्रों ने पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट की और बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में एच ब्लॉक मार्केट में छात्रों और दुकानदार के बीच देर रात में सिगरेट खरीदने को लेकर बहस हुई। इसके बाद इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गाली गलौज होने लगा और फिर मारपीट तक नौबत पहुंच गई। नशे में धुत लगभग आधा दर्जन छात्रों ने हंगामा करते हुए मारपीट की। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को कॉल कर इस मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी छात्र वहां से जा चुके थे।

इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक टीम का गठन किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया कि कुछ छात्रों ने ग्रेटर नोएडा के एल्फा-2 के एच ब्लॉक में स्थित मार्केट में हंगामा किया। उन्होंने सिगरेट खरीदते समय दुकानदार के साथ बहस और गाली गलौज किया। इसके बाद उन्होंने दुकानदारों के साथ मारपीट की। पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। वहीं अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story