ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई कई गाड़ियां, 3 घायल

Accident
X

कार एक्सीडेंट

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई, हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं।

Greater Noida Accident: दिल्ली में आज घने कोहरे कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम देखी गई, जिसके चलते सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा में आज घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं,

वहीं गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के कारण लंबा जाम लगने से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला, इसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ियों को साइड किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के चकसेनपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे कारण कम विजिबिलिटी रही, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए।

इस हादसे की वजह से एक्सप्रेस-वे पर देखते ही देखते लंबा जाम लग गया, जिसके चलते ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को दूसरी गाड़ियों में घर पहुंचाया गया। पुलिस ने लोगों की मदद से सड़कों से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया, यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह के समय ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोहरा इतना ज्यादा था कि आगे का रास्ता दिखाई नहीं दिया। विजिबिलिटी कम होने के कारण स्पीड से आर रही गाड़ियों ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसकी वजह से पीछे आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए।

पुलिस का कहना है कि हादसे में घायलों को गंभीर चोट नहीं आई है, उनकी हालत फिलहाल सही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि कोहरे के दौरान वाहनों की स्पीड ज्यादा ना रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाकर चलें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story