Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बुलेट टैंकर से टकराई, 3 छात्रों की मौत

Delhi E-Rickshaw Accident
X

दिल्ली में ई-रिक्शा पलटने से दुखद हादसा।

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में बाइक और टैंकर की जोरदार टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 छात्रों की मौत हो गई।

Greater Noida Accident: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। शहर के बीटा-2 थाना क्षेत्र में चुहड़पुर अंडरपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब तीनों छात्र बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।

मृतकों की पहचान गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले स्वयं सागर, गाजीपुर के घमोर थाना क्षेत्र के कुश उपाध्याय और बरेली सैटेलाइट कॉलोनी के रहने वाले समर्थ पुंडीर के रूप में की गई है। ये तीनों ही छात्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र थे।

कैसे हुआ हादसा?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर जीबीयू से निंबस सोसाइटी में डिनर के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। चुहड़पुर अंडरपास के पास उनकी बुलेट को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें देखा, तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई, जिनमें सागर और कुश उपाध्याय शामिल थे। वहीं, तीसरा छात्र समर्थ पुंडीर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया, जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान समर्थ ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लापरवाही से हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो छात्रों की बुलेट पानी के टैंकर से टकराई थी। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पानी टैंकर को जब्त कर मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है। हालांकि अभी घटना की सटीक वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story