Greater Noida: थप्पड़ का बदला! ग्रेटर नोएडा में कार सवार दबंगों ने युवक को पीटा, 2 अरेस्ट

8 people attacked the car rider
X

कार सवार पर 8 लोगों ने किया हमला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक कार सवार युवक पर 8 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक कार सवार पर लगभग 8 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली के पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी का है। सभी आरोपी कार से आए थे। आरोपियों ने युवक को स्कॉर्पियो से निकालकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले ही मुख्य आरोपी के पिता को पीड़ित ने थप्पड़ मार दिया था। उसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ित पर हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बीटा-2 कोतवाली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले चूहड़पुर गांव में कुआं पूजन का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में गांव चूहड़पुर के रहने वाले मुख्य आरोपी विनीत के पिता को पीड़ित संतोष ने थप्पड़ मार दिया था। इस अपमान का बदला लेने के लिए विनीत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया। मंगलवार को सतीश अपनी स्कॉर्पियो से कहीं जा रहा था।

इसी दौरान पूर्वांच रॉयल सोसाइटी के पास विनीत और उसके दोस्तों ने सतीश की गाड़ी रोकी और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। हालांकि हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया

मंगलवार शाम को विनीत और उसके साथियों ने पहले से ही रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। इस हमले में पीड़ित सतीश बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने सभी 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस हमले के 6 अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस बचे हुए अन्य आरोपियों को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story