Skywalk: ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन से एक्सपो तक बनेगा स्काईवॉक, यात्रियों को होगा फायदा

Delhi News Hindi
X

नोएडा में बनेगा 500 मीटर लंबा स्काईवॉक।

Greater Noida Skywalk: नोएडा में प्राधिकरण ने 500 मीटर लंबा स्काईवॉक बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर जल्द DPR तैयार की जाएगी।

Greater Noida Skywalk: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-2 के स्टेशन से इंडिया एक्सपो सेंटर लिए स्काईवॉक बनवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह स्काईवॉक 500 मीटर लंबा बनेगा। इस स्काईवॉक के बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। NMRC के अधिकारियों का कहना है कि एक्सपो सेंटर में ट्रेड शो के साथ-साथ बड़े आयोजन होते रहते हैं, ऐसे में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। पहले मेट्रो में सफर करने वाले लोग स्टेशन की सीढ़ियों से उतर कर एक्सपो मार्ट आते-जाते थे।

अधिकारियों ने बताया कि अब स्काईवॉक मेट्रो स्टेशन से सीधे एक्सपो सेंटर के परिसर तक बनाया जाएगा, जिसमें ट्रेवलेटर भी होगा। जिसकी सहायता से लोग मेट्रो स्टेशन और एक्सपो मार्ट के बीच आसानी से आ जा सकेंगे। मेट्रो यात्रियों की संख्या में भी स्काईवॉक बन जाने के बाद बढ़ोतरी होने की संभावना है। स्काईवॉक बनाने का फैसला NMRC की बैठक में लिया गया था।

बैठक में क्या चर्चा हुई ?

बैठक का आयोजन MD डॉक्टर लोकेश एम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एक्वा मेट्रो के यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा की गई है। NMRC करे कार्यकारी के निदेशक महेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्काईवॉक बनाने का फैसला ले लिया गया है, यह स्काईवॉक 500 मीटर लंबा बनाया जाएगा। स्काईवॉक में यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेवलेटर भी लगाया जाएगा।

DPR जल्द होगी तैयार

परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद NMRC द्वारा इसे बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्काईवॉक का निर्माण बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर (BOT) या खुद के खर्च से किया जा सकता है, इसे लेकर भी जल्द फैसला लिया जाएगा। DPR तैयार हो जाने के बाद एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story