Air Pollution: दिल्ली-NCR में कब लागू होगा GRAP-4, किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?

Delhi Air Pollution
X

दिल्ली-NCR में लागू हो सकता है GRAP-4।

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए ग्रैप-3 लागू किया गया है। अगर हालात ज्यादा खराब होते हैं, तो ग्रैप-4 भी लागू किया जा सकता है। जानिए ग्रैप-4 के प्रतिबंध...

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हर दिन प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 350 के पास बना हुआ है। शहर में प्रदूषण की वजह से सुबह के समय धुंध को मोटी परत छाई रहती है। प्रदूषण के कारण बहुत से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में सवाल है कि क्या दिल्ली में ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान स्टेड-4 लागू किया जा सकता है। बता दें कि जैसे-जैसे शहर में प्रदूषण बढ़ता है, वैसे ही ग्रैप की पाबंदियां लगाई जाती हैं। अभी दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू किया गया है। इसके तहत निर्माण कार्यों से लेकर वाहनों की आवाजाही को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। ऐसे में अगर प्रदूषण बढ़ने के बाद ग्रैप-4 लागू किया जाता है, तो क्या पाबंदियां लगाई जाएंगी।

ग्रैप-4 में लगेंगी ये पाबंदियां

अगर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है, तो ग्रैप-4 लगाया जा सकता है। नियमों के अनुसार, जब शहर में एक्यूआई 450 पार पहुंच जाता है, तो ग्रैप-4 लागू कर दिया जाता है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती हैं।

  • दिल्ली में सभी डीजल ट्रकों और कमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। (सिर्फ जरूरी सामान जैसे दूध, सब्जी, दवा आदि ले जाने वाले ट्रकों को छूट)
  • बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाली सभी चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी जाती है।
  • दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर-आवश्यक हल्के कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर भी रोक होती है, जब तक वे इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-6 डीजल न हों।
  • सभी तरह के निर्माण-ध्वस्तीकरण कामों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है।
  • सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करने की सलाह दी जाती है।
  • दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में फिजिकल क्लासेज बंद करके ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा सकती हैं।

दिल्ली में आज कितना एक्यूआई?

दिल्ली में पिछले करीब 7 दिनों से एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' स्तर पर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 392 दर्ज किया गया, जो कि 'गंभीर' कैटेगरी के करीब है। इससे पहले मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 341 और फिर शाम 4 बजे 374 दर्ज किया गया था। इससे पता चलता है कि वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story