दिल्ली-NCR में खतरनाक हुआ प्रदूषण: ग्रैप-3 हो सकता है लागू, जानिए इसमें कौन-सी होंगी बड़ी पाबंदियां?

Delhi Pollution
X

दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इसे देखते हुए ग्रैप-3 लागू हो सकता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ग्रैप-3 के तहत किन चीजों पर रोक लगेगी।

GRAP-3 Restrictions in Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएक्यूएम ने ग्रैप-3 लगाने के लिए एक बैठक की थी। इस बैठक में अभी तक ग्रैप-3 लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन बिगड़ते हालातों से आभास हो रहा है कि ग्रैप-3 जल्द ही लागू किया जा सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां लगती हैं, तो कौन-कौन से कामों पर रोक लग सकती है?

ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां

  • ग्रैप-3 के तहत पुराने डीजल वाहनों पर पाबंदी लगाई जाएगी।
  • अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगेगी।
  • ध्वस्तीकरण के कामनों पर रोक लगेगी।
  • गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगेगी।
  • सीमेंट, बालू जैसे सामानों की आवाजाही पर रोक लगेगी।
  • स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगेगी।
  • आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर रोक लगेगी।
  • कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराई जाएगी।
  • कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या डाइब्रिड मोड में काम कराया जाएगा।

इंडिया गेट पर Gen-Z का प्रदर्शन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के Gen-Z ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इंडिया गेट पर सैकड़ों लोग जुटे थे। उन्होंने राजधानी में गंभीर होते वायु प्रदूषण को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की मांग की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वे इसके लिए आपात उपाय करें। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर बढ़ते प्रदूषण का असर ज्यादा देखने को मिलता है।

विशेषज्ञों ने दी सलाह

ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों और बुजुर्गों को घर से न निकलने दें। अगर काफी जरूरी हो, तो मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। वहीं विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अगर मुमकिन हो सके, तो तीन महीने के लिए दिल्ली को छोड़ दें। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली का प्रदूषण लोगों के लिए कितनी खतरनाक है।

सीएम रेखा गुप्ता ने की ये अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ऑफिस जाने वालों से कारपूलिंग का इस्तेमाल करें। उन्होंने निजी कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story