Delhi Police: दिल्ली में निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरे दादी पोते, दोनों की हुई मौत

A grandmother and her grandson died after falling from the second floor in Delhi.
X

दिल्ली में दूसरी मंजिल से गिरे दादी पोते दोनों की मौत

दिल्ली के भरत बिहार इलाके में एक दादी और पोते की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है।

Delhi Police: राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भरत बिहार इलाके में एक छत से गिरने के बाद दादी पोते की मौत हो गई। दोनों एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से चलती कार के ऊपर गिरे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में के दर्ज कर लिया है।

मृतक ठेकेदार की मां थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के भरत बिहार इलाके में तीन मंजिला मकान में काम चल रहा था। इस मकान का ठेका गणेश नाम के शख्स के पास है। बुधवार शाम को ठेकेदार की मां अपने पोते राज को गोद में लेकर मकान की छत पर जा रही थी। वह दूसरी मंजिल पर पहुंचकर बाहरी हिस्से पर चली गई, इस दौरान दोनों नीचे गिर गए, इस बीच नीचे से एक कार गुजर रही थी और दोनों इसी कार के ऊपर आ गिरे। काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से दोनों को गंभीर चोट लगी।

अस्पताल में हुई दोनों की मौत

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना मकान में रेलिंग न होने की वजह से हुई। सूचना मिलने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची घटना का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

फिलहाल पुलिस इस इस घटना को एक हादसा मान रही है और आगे की जांच जारी है। परिजनों बताया कि ठेकेदार गणेश की मां अक्सर साइट पर काम देखने आती थीं। लेकिन जब वह बुधवार को आई तो उनके साथ उनका पोता भी आने की जिद करने लगा और दोनों को गिरकर मौते हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story