Delhi Fellowship Scheme: दिल्ली में शुरू होगी खास योजना, इन युवाओं को मिलेंगे 50 हजार

Delhi Fellowship Scheme
X

दिल्ली सरकार शुरू करेगी फेलोशिप योजना।

Delhi Fellowship Scheme: दिल्ली सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 40 युवाओं को चुना जाएगा, जो सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

Delhi Fellowship Scheme: दिल्ली सरकार ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 'टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप प्रोग्राम' शुरू करने जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस योजना के तहत 40 युवाओं को चुना जाएगा, जिन्हें फेलोशिप दी जाएगी। इसमें उन्हें हर महीने 50 हजार रुपए का वजीफा दिया जाएगा। साथ ही एक साल बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस योजना को लेकर कहा कि यह फेलोशिप उन युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जो सरकारी परियोजनाओं से जुड़कर दिल्ली को एक ग्लोबल टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। यह योजना दिल्ली टूरिस्ट एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित की जाएगी।

क्या है इस योजना के लिए पात्रता?

इस योजना के तहत 40 युवाओं फेलोशिप दी जाएगी। इसके तहत आवेदन करने वाले की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि जिन युवाओं के पास टूरिज्म/हिस्ट्री/कल्चर में डिग्री या अनुभव वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक को टूरिज्म या उससे जुड़े क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

क्या होगा युवाओं का योगदान?

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत चुने गए युवा कई तरह से सरकारी परियोजनाओं में अपना योगदान देंगे।

  • हेरिटेज वॉक, गाइड टूर का आयोजन करना।
  • दिल्ली टूरिज्म की डिजिटल प्रचार सामग्री बनान।
  • दिल्ली हाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस, पर्यटन सूचना केंद्रों का संचालन, फिल्म शूटिंग कॉर्डिनेशन जैसी बैठकों में शामिल होना।
  • टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटरों का संचालन और ईवेंट मैनेज करना।

इस योजना का उद्देश्य

दिल्ली सरकार की इस फेलोशिप योजना का उद्देश्य है कि दिल्ली को एक ग्लोबल टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित किया जाए। यहां की ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक विरासत को युवाओं की मदद से संजोकर रखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story