Land For Prisons: दिल्ली में नए कारागार बनाने के लिए जमीन की तलाश, तिहाड़ जेल में भीड़भाड़ कम करने की तैयारी

तिहाड़ जेल
Delhi Government: दिल्ली सरकार शहर में नए जेल बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसके लिए सरकार के अधिकारी अलग-अलग लैंड एजेंसियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार नए जेल बनाने की तैयारी कर रही है, जिससे तिहाड़ जेल में भीड़भाड़ कम किया जा सके। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया था कि तिहाड़ जेल परिसर को किसी किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए नए जेल परिसर का विकास किया जाएगा। अब इसको लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
लैंड एजेंसियों के साथ सरकार की बैठक
जानकारी के मुताबिक, सरकार के गृह विभाग ने नए जेल बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस, रेवेन्यू और डीडीए जैसी लैंड एजेंसियों के साथ बैठक की जा रही है। इसके अलावा सरकार के अधिकारी मौजूदा सुविधाओं को देखने के लिए अगले हफ्ते तिहाड़ जेल का दौरा करेंगे।
इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि किस तरह से तिहाड़ जेल में भीड़भाड़ कम किया जा सकता है। बता दें कि तिहाड़ जेल केंद्र के सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक है। इस जेल में कैदियों की संख्या इसकी क्षमता से काफी ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, तिहाड़ जेल की क्षमता 5,200 कैदियों की है, लेकिन इसमें 12,945 कैदियों को रखा गया है।
नरेला में नया जेल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
दिल्ली सरकार ने नरेला इलाके में हाई सिक्योरिटी वाली जेल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ऐतिहासिक सेलुलर जेल की तरह होगा। एक अधिकारी ने बताया कि नरेला जेल तिहाड़ में भीड़भाड़ कम करने ही एक हिस्सा है। टेंडर जारी होने के 21 महीने के अंदर जेल तैयार करने की योजना बनाई जा रही है।
इसके निर्माण के लिए केंद्र की ओर से 100 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए हैं। इसके अलावा 40 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार की ओर से दिए खर्च किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, नरेला में बनाए जाने वाले जेल में करीब 250-300 हाई रिस्क वाले कैदियों को तिहाड़ जेल से शिफ्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं नरेला में हाई सिक्योरिटी जेल के अलावा एक अन्य जेल भी बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को राहत: MCD की इस योजना से बकाया और जुर्माना होगा माफ; जानें कैसे मिलेगा लाभ
