Online Gaming: Google की नई पॉलिसी से Satta King के उड़े होश, फर्जी ऑनलाइन गेमिंग पर भी लगेगी रोक

Google advertising rules for online gambling
X

गूगल ने ऑनलाइन जुआ के लिए विज्ञापन नीति सख्त की। 

गूगल ने जुआ के विज्ञापनों से संबंधित नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना बनाई है। साथ ही, अवैध जुआ खिलवाने वाली फर्जी कंपनियों पर नकेल कसने के लिए भी नीति बनाई है। इस बारे में विस्तार से जानिये...

गूगल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाली कंपनियों के लिंक दिखाई देते हैं। यही नहीं अवैध रूप से जुआ खिलवाने वाली फर्जी कंपनियों पर विज्ञापन भी दिखाई देते हैं। इससे लोगों का भरोसा बढ़ता है, जिसकी वजह से जुआ खिलवाने वाले सट्टा किंग के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। लेकिन अब गुगल ने जुआ के विज्ञापनों से संबंधित नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना बनाई है। इसके तहत न केवल अवैध वेबसाइटों पर विज्ञापनों पर रोक रहेगी, वहीं अवैध वेबसाइटों के प्रसार को रोकने के लिए भी सख्त नियम लागू किए जाएंगे। गूगल की ये नीतियां 23 मार्च से प्रभावित होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल मार्केटर एड्रियान डेकर ने गूगल से जानकारी साझा कि, जिसके अनुसार गूगल अब वर्डप्रेस और विक्स जैसी थर्ड पार्टी उपडोमेन पर निर्भर वेबसाइटों के लिए विज्ञापन प्रमाणीकरण जारी नहीं करेगा। इसका अर्थ यह है कि पूरी तरह से गूगल के स्वामित्व वाली वेबसाइटों के माध्यम से ही जुआरी काम कर सकते हैं। नए निर्देशों के तहत आवेदकों के पास वेबसाइट एड्रेस का मुख्य भाग होना अनिवार्य है।

गूगल ने बताया है कि सट्टेबाजी के कारोबार से सीधे तौर पर कनेक्ट न होने वाली वेबसाइटों को सट्टेबाजी के विज्ञापन चलाने के लिए प्रमाणित नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि जो कंपनियां सीधे तौर पर वैध तरीके से जुआ खिलवाने के लिए पंजीकृत हैं, उनकी वेबसाइट पर ही जुआ से जुड़े विज्ञापन चल पाएंगे।

अवैध जुआ खिलवाने वाली फर्जी कंपनियों पर बड़ी मार

गूगल की इस नीति को अवैध जुआ खिलवाने वाली फर्जी कंपनियों के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। चूंकि फर्जी कंपनियों के विज्ञापन प्रमाणित नहीं होंगे, लिहाजा लोग पहले से सतर्क रहेंगे। गूगल ने यह नई नीतियां ऐसे समय लागू करने का फैसला लिया है, जब तकनीकी जगत की बड़ी कंपनियों पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिये अवैध जुआ को बढ़ावा देने के आरोपों का जवाब देने पर दबाव बढ़ रहा है।

भारत में भी अवैध जुआ के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल में केंद्र सरकार ने अवैध बैटिंग और जुए से जुड़ी 242 ऑनलाइन लिंक को ब्लॉक कर दिया था। सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 से अभी तक 7800 से अधिक अवेध ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट को ब्लॉक किया जा चुका है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story