Good News for EWS: दिल्ली में बनेंगे 2.89 लाख राशन कार्ड, जानिये कब शुरू होगी प्रक्रिया

New ration cards will be made in Delhi
X

दिल्ली में बनेंगे नए राशन कार्ड

दिल्ली में मार्च 2025 से राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी हो रही है। इस दौरान अयोग्य पाए गए धारकों को हटाकर नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।

Ration Card: राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी 2026 में लगभग 2.89 लाख राशन कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही उन लोगों के नाम काटे जाएंगे, जो इनकम टैक्स जमा करते हैं और फ्री का राशन भी लेते हैं। उसमें खाली हुई जगहों पर ऐसे लोगों का नाम जोड़ा जाएगा, जो सालों से अपना राशन कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान अयोग्य पाए गए राशन कार्ड धारकों को नोटिस भी दिया जाएगा।

अंतिम चरण में पहुंची प्रक्रिया

दिल्ली सरकार ने मार्च 2025 से ही राशन कार्ड धारकों की वेरिफिकेशन शुरू कर दी थी। इनकी संख्या 17.5 के लाख आसपास थी। वहीं अभी तक हुई ई-केवाईसी से पता चला है कि दिल्ली में लगभग 1.71 लाख लोगों ऐसे पाए गए हैं, जो इनकम टैक्स भी देते हैं और उनका राशन कार्ड भी है। वहीं हजारों की संख्या ऐसे लोग हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी, लेकिन उनका नाम राशन कार्ड में अभी है। वहीं 80 हजार डुप्लीकेट राशन कार्ड धारक हैं।

सत्यापन प्रक्रिया

दिल्ली सरकार ई-केवाईसी के बाद जल्द ही सत्यापन अभियान शुरू करेंगी। इसके तहत अयोग्य राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उनके कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत उनके पते पर वेरिफिकेशन किया जाएगा और वह बताए गए पते पर नहीं मिलते हैं, तो नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद मृत, डुप्लीकेट और इनकम टैक्स देने वाले धारकों के कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इससे खाली हुई नई जगहों पर नए राशन कार्ड बनाए जाएंगें।

2013 से नहीं बने नए राशन कार्ड

दिल्ली में केंद्र सरकार ने कुल 7277952 राशन कार्ड धारकों की अधिकतम संख्या तय की है और वर्तमान समय में यह कोटा फुल हो चुका है। इसके चलते 2013 से ही नए राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। इस वजह से पुराने राशन कार्ड धारकों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार पहले चरण में लगभग 1 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों का निपटारा करेगी। वहीं नए राशन कार्डों लगभग 9.80 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story