EV Charging Stations: ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज, 15 जगह बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन, देखें लिस्ट

Lucknow EV Charging Station
X
Greater Noida EV Charging Stations: ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 15 जगहों पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जमीन की पहचान भी कर ली है।

EV Charging Station: ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 15 नए EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से शहर के अंदर 15 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इससे शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की समस्या दूर होगी।

जानकारी के मुताबिक, इस योजना को आगे बढ़ाने से पहले अथॉरिटी उन शहरों की स्टडी करेगी, जहां पर यह योजना सफल साबित हुई है। इससे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में ज्यादा आसानी होगी। इसके बाद ही अथॉरिटी की ओर से इस प्रोजेक्ट का टेंडर जारी किया जाएगा।

इन जगहों पर बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा में 15 जगहों पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन जगहों में सेक्टर अल्फा-2, जगत फार्म, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के पास, WHO सोसाइटी के पास, सेक्टर अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, इंडिया एक्सपो मार्ट के पास, डेल्टा-वन, सिटी पार्क, सेक्टर गामा-1 रेरा दफ्तर, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और NIET कॉलेज का स्थान शामिल है।

जल्द जारी होगा प्रपोजल
ग्रेटर नोएडा में पहले फेज के तहत 15 जगहों पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इनमें से हर एक स्टेशन में 3 चार्जिंग प्वाइंट्स होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी का चयन किया जाएगा।

अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि EV चार्जिंग स्टेशन के निर्माण से लेकर उसके मेंटेनेंस और संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को सौंपी जाएगी। इसके अलावा अथॉरिटी की ओर से कंपनी को सिर्फ जमीन दी जाएगी, बाकी निर्माण का खर्च कंपनी को उठाना होगा।

ये भी पढ़ें: ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में दिल्ली: लॉन्च होगी नई ईवी पॉलिसी, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story