Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी 'लूथरा ब्रदर्स' 2 दिन ट्रांजिड रिमांड पर, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

Patiala House Court
X

लूथरा ब्रदर्स 2 दिन ट्रांजिड रिमांड पर। 

Goa Nightclub Fire Case:गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को पुलिस ने 2 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

Goa Nightclub Fire Case: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव को अदालत ने 2 दिन के लिए ट्रांजिड रिमांड पर भेज दिया है। दोनों भाई क्लब अग्निकांड के बाद थाईलैंड भाग गए थे, दोनों को कल यानी मंगलवार 16 दिसंबर को भारत लाया गया था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान लूथरा ब्रदर्स रोने लगे थे, उस दौरान उनके परिजन भी कोर्ट में मौजूद थे। मीडिया के सामने दोनों ने भाई हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। 6 दिसंबर को गोवा के‘बर्च बाय रोमियो लेन’नाइटक्लब में आग लग गई थी, इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि क्लब में सुरक्षा उपकरण की गैर मौजूदगी और नियमों का उल्लंघन के कारण हादसा हुआ था, ऐसे में क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स पर लापरवाही का आरोप लगा है।

आज पुलिस ले जाएगी गोवा

बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला के सामने पेश किया गया था। पेशी के दौरान पुलिस ने 3 दिन की ट्राजिंट रिमांड का अनुरोध किया था, लेकिन 2 दिन की रिमांड दी गई। जांच अधिकार ने अदालत को बताया कि लूथरा बंधुओं को आज 17 दिसंबर बुधवार को गोवा ले जाया जाएगा। दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था।

6 दिसंबर के हादसे के बाद 'लूथरा ब्रदर्स' के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का आरोप लगा है। हादसे के अगले दिन यानी 7 दिसंबर को दोनों भाई विदेश भाग गए थे। दोनों के खिलाफइंटरपोल का‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया और उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए थे। गोवा पुलिस अब दोनों आरोपियों से 2 दिन तक मामले को लेकर पूछताछ करेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story