Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर गोवा बीजेपी के पलटवार से भड़की आप, दी ये चुनौती

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में कानून व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। इसके बाद गोवा बीजेपी ने ऐसा पलटवार किया, जिस पर आम आदमी पार्टी भड़क गई। आम आदमी पार्टी, गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने सीएम प्रमोद सावंत को कानून-व्यवस्था पर सार्वजनिक बहस करने की चुनौती दे दी। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी इस पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्या कहा, उससे पहले बताते हैं कि गोवा बीजेपी ने पलटवार में क्या कहा?
बीजेपी गोवा ने एक्स पर लिखा, 'अरे अज्ञानी, तथ्यों को जाने बिना हमारे राज्य के बारे में बात करना बंद करो। जब तुम सत्ता में थे, तब तुमने दिल्ली को बर्बाद कर दिया था। अब तुम पंजाब को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हो। हर जगह नशा है, सड़कों पर खुलेआम अपराध हो रहे हैं, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और माफिया राज मजबूत होता जा रहा है। इन समस्याओं का समाधान करो। हमें उम्मीद है कि तुम पंजाब में करदाताओं के पैसे से बने अपने नए शीशमहल का आनंद ले रहे होंगे। हमारे राज्य पर टिप्पणी करके समय बर्बाद करना बंद करो।'
अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी से भड़के
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 8 नवंबर को कई समाचार पत्रों की कटिंग एक्स पर शेयर की। लिखा कि हत्याएं, गोलीबारी, दिनदहाड़े डकैती। गोवा में क्या हो रहा है? भाजपा के राज में गोवा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पिछले कुछ दिनों में ही पहाड़ काटने का विरोध कर रहे एक गोवावासी की हत्या कर दी गई। अवैध रेत खनन को लेकर नागरिकों पर गोली चलाई गई। एक युवक को पुलिस थाने में पीटा गया। सालिगाओ में लोगों को खून से लथपथ हालत में मार डाला गया।'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने गोवा को अराजक राज्य बना दिया है। गोवा में अराजकता का ऐसा स्तर पहले कभी नहीं देखा गया। अपराधियों को भाजपा संरक्षण दे रही है। यह शासन नहीं है। भाजपा के अधीन यह माफिया राज है।
Goa has never seen this level of lawlessness. Criminals are being protected by the BJP. This is not governance. This is mafia rule under BJP.
— Amit Palekar (@AmitPalekar10) November 9, 2025
I challenge CM @DrPramodPSawant for a public debate on law & order in Goa
Let Goans decide whether this is the Goa they want !… https://t.co/Cn994OZsS4
गोवा के सीएम को दी खुली चुनौती
बीजेपी के इस पलटवार के बाद आम आदमी पार्टी, गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत को गोवा में कानून-व्यवस्था पर सार्वजनिक बहस की चुनौती देता हूं। गोवा के लोग तय करें कि क्या यही वह गोवा है, जो वे चाहते हैं। उनकी इस पोस्ट को अरविंद केजरीवाल ने भी रिपोस्ट की है, जिससे लगता नहीं कि गोवा में आप और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह सियासी युद्ध आसानी से शांत नहीं होगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
