Narela Murder Case: नरेला में लड़की की मौत, झगड़े के दौरान गर्लफ्रेंड को छठी मंजिल से दिया था धक्का

Boyfriend killed Girlfriend in Narela
X

नरेला में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को छठी मंजिल से धक्का दिया।

Narela Murder Case: दिल्ली के नरेला में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Narela Murder Case: दिल्ली के नरेला इलाके में मनसा अपार्टमेंट में पार्टी के दौरान गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद बीटेक इंजीनियर बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को छठी मंजिल से धक्का दे दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में कुछ चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर लिया गया है।

दीपक से मिलने आया करती थी युवती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेला पुलिस को सुबह लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि एक लड़की सोसायटी से नीचे गिरी है, जिसके सिर से खून निकल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती दीपक नाम के इंजीनियर के घर पर अकसर आया करती थी। दीपक पिछले एक महीने से अपने दोस्त के साथ यहां रह रहा था।

आरोपी की पहचान

आरोपी बीटेक इंजीनियर दीपक बिहार के पटना का रहने वाला है। आरोपी दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता है। वहीं मृतका यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

पूछताछ में क्या बोला दीपक?

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले कुछ समय से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। अकसर एक दूसरे से मिलने आते-जाते थे। सोमवार की रात दोनों पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में दीपक ने युवती को इमारत की छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस हादसे में युवती की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story