Road Accident: गाजीपुर में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, हाल ही में पति की हुई मौत

गाजीपुर में सड़क हादसा।
Road Accident: दिल्ली की सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक तेज रफ्कार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरी कार ने उसे कुचल दिया। इस हादसे के बाद महिला को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने इस हादसे के आरोपी दोनों ड्राइवरों की पहचान कर ली है। दोनों ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि महिला की पहचान हुस्न बानो के रूप में हुई है, जो गाजीपुर मंडी में लेबर का काम करती थी। हुस्न बानो के पति का पहले ही देहांत हो चुका है और हुस्न बानो की कमाई से ही उसका घर चलता था।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त दोपहर 2:55 बजे हुस्न बानो गाजीपुर पुलिस बूथ के पास सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और आगे निकल गई। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने उन्हें कुचल दिया। ये कार चालक भी वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
20 अगस्त को आनंद विहार मेट्रो पिलर नंबर 216 के पास 18 वर्षीय ऋतुराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। रात लगभग 12.30 बजे ऋतुरात अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय उत्तर प्रदेश परिवहन की बस ने उसे टक्कर मार दी थी। इसके बाद आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
