Ghaziabad Crime: मामूली विवाद को लेकर घर पर फायरिंग, शिकायत देने पहुंचा युवक, तो थाने के बाहर मारी गोली

Ghaziabad Crime
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में थाने के बाहर दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक FIR दर्ज कराने के लिए थाने पर पहुंचा था। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

Ghaziabad Crime: दिल्ली-एनसीआर इलाके में आने वाले यूपी के जिला गाजियाबाद में पुलिस थाने में FIR कराने के लिए आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बुधवार की देर रात करीब 11 बजे मुरादनगर थाने के बाहर हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मिलक रावली गांव के रहने वाले रवि शर्मा (32) के रूप में हुई है। वह कीटनाशकों का कारोबार करता था। जानकारी के मुताबिक, पहले आरोपियों ने किसी विवाद को लेकर मृतक रवि के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसकी शिकायत कराने के लिए रवि शर्मा मुरादनगर थाने पहुंचा था।

जब रवि पुलिस को शिकायत देकर थाने से बाहर निकला, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस के सामने मारी युवक को गोली
मृतक रवि के पिता रविंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपनी भतीजी को लेने के लिए कार से गांव के रास्ते की सड़क पर खड़े थे। इस दौरान गांव के ही मोंटी और अजय नाम के 2 युवकों से कार हटाने को लेकर बहस हो गई। इसको लेकर उनके बेटे रवि और मोंटी में विवाद हो गया, जिस पर आरोपी भड़क गए और धमकी देकर चले गए। इसी विवाद की वजह आरोपियों ने रवि के घर के बाहर फायरिंग कर दी, जिसके बाद रवि ने डायल 112 पर शिकायत दी। पुलिस की सलाह पर रवि अपने पिता के साथ थाने में शिकायत देने के लिए गया।

परिजनों के अनुसार, शिकायत देने के बाद रवि थाने के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी मोंटी और अजय बाइक पर सवार वहां पर पहुंचे और रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के दौरान पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद थे, इसके बावजूद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने क्या बताया?
गाजियाबाद के DCP ग्रामीण ने बताया कि मिलक रावली गांव के निवासी रविंद्र शर्मा के घर पर फायरिंग को सूचना मिलने पर चौकी की फोर्स और थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। वहां पर छानबीन करने पर आरोपी मोंटी नहीं मिला। इसके बाद रविंद्र शर्मा और उनके परिजनों द्वारा थाने पर आकर FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी। इस दौरान उनके परिजन और कुछ परिचित थाने के बाहर सड़क पर थे, जहां पर उनको आरोपी मोंटी और उसका साथी अजय दिखाई पड़े। DCP ने कहा कि इन लोगों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, इसी दौरान मोंटी ने फायरिंग कर दी, जिसमें रविंद्र शर्मा के बेट रवि को गोली लगी। रवि को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, रवि के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story