Ghaziabad: गाजियाबाद में बनेगा एनसीआर का सबसे बड़ा गेट, शहर को मिलेगी नई पहचान

गाजियाबाद में बनेंगे दो एंट्री गेट
पहला गेट
पहला गेट दिल्ली से गाजियाबाद में एंट्री के सबसे ज्यादा व्यस्त कॉरिडोर एलिवेटेड फ्लाईओवर पर बनाया जाएगा। यह गेट 35 फीट ऊंचा और 72 फीट चौड़ा होगा। वहीं इसे 'समृद्धि द्वार' के नाम से जाना जाएगा। इसे एलईडी लाइटिंग, मॉडर्न आर्ट एलिमेंट्स और स्ट्रक्चर स्टील ग्लास फ्यूजन डिजाइन के साथ बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य जैसे दिल्ली से आने वाले लोग गाजियाबाद में एंट्री लें, तो उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए जैसे कि वह किसी 'मेट्रो लेवल अप्रोच' वाले शहर में प्रवेश कर रहे हैं।
दूसरा गेट
वहीं दूसरा गेट इससे भी बड़ा होगा, जिसे यूपी गेट एंट्री पॉइंट पर प्रवेश द्वार के उद्देश्य के साथ बनाया जाएगा। इस गेट की ऊंचाई 54 फीट तथा लंबाई-चौड़ाई 288 फीट होगी। ये गेट वर्तमान एनसीआर का सबसे बड़ा गेट होगा। इस गेट के बनने के बाद दिल्ली-गाजियाबाद कॉरिडोर की विजुअल लाइन पूरी तरह से बदल जाएगी। वहीं इस मार्ग से हर रोज लाखों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। इसके अलावा इसकी डिजाइन सूर्य-रेखा पैटर्न और आर्किटेक्चरल कर्व की होगी, जो उसे आकर्षण का केंद्र बनाएगी।
शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना पहली जिम्मेदारी
गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल के अनुसार, शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना काम कर रही है। यूपी गेट और एलिवेटेड फ्लाईओवर पर बनने वाले दोनों गेट शहर की भव्यता बढ़ाएंगे।
