Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में तेज रफ्तार बनी काल...ट्रक में पीछे से जा घुसी बाइक, 3 युवकों की मौत

Ghaziabad Bike Accident
X

गाजियाबाद में भीषण हादसे में 3 किशोरों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जिनमें 3 नाबालिगों की मौत हो गई। यह हादसा विजयनगर थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर हुआ।

Ghaziabad Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ने 3 नाबालिगों की जिंदगियां छीन लीं। गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी। यह टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 3 किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों नाबालिगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।

इस हादसे में मृत किशोरों की पहचान 16 साल के आर्यन, 15 साल के भावुक तोमर और 11 साल के मयंक के रूप में की गई है। तीनों मृतक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांति नगर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है, जिसमें तीनों किशोरों की जान चली गई।

कहां पर हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा विजयनगर थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर राठी मिल कट के पास दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन पर हुआ। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर आ रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी, जिसकी वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया।

इससे बाइक बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। तीनों किशोरों के शव खून से लथपथ सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों किशोरों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे की खबर मिलते ही तीनों किशोरों के परिवारों में कोहराम मच गया। तीनों किशोर एक ही इलाके के रहने वाले थे, जिससे पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। थाना विजयनगर प्रभारी शशि चौधरी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story