Truck Parking: गाजियाबाद में यहां बनेंगे 2 ट्रांसपोर्ट नगर और 3 ट्रक पार्किंग स्थल, जमीन चिह्नित

गाजियाबाद में दो ट्रांसपोर्ट नगर और तीन ट्रक पार्किंग स्थल बनेंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Truck Parking: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ( GDA) ने शहर में 2 ट्रांसपोर्ट नगर और 3 ट्रक पार्किंग स्थल बनाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए लोनी और लालकुआं में जमीन का चुनाव किया है। दूसरी तरफ ट्रक पार्किंग के लिए लोनी के फर्रुखनगर रोड, राजनगर एक्सटेंशन के अटौर और मोदीनगर के भोजपुर में जमीन का चुनाव किया है। बताया जा रहा है कि इनके बन जाने के बाद गाजियाबाद में ट्रकों की एंट्री बंद हो जाएगी, जिससे चालकों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गाजियाबाद में छोटे-बड़े 45 हजार से ज्यादा उद्योगों का संचालन किया जाता है। बुलंदशहर औद्योगिक एरिया में पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी लोहा मंडी है, यहां पर भारी संख्या में लोहा व्यापारी मौजूद हैं। इसके अलावा शहर के बीचोंबीच किराना मंडी, अनाज मंडी समेत दूसरे छोटे बाजार हैं। वहीं, मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी और डासना में भी बाजार हैं। ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि शहर में करीब सवा लाख से ज्यादा व्यापारी हैं।
शहर में बढ़ रहा गाड़ियों का दबाव
औद्योगिक और व्यावसायिक नगरी होने की वजह से यहां ट्रांसपोर्टरों की भी बड़ी संख्या पाई जाती है, ऐसे में शहर में गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टर, व्यापारी और उद्यमी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहे थे। GDA ने मांग को ध्यान में रखते हुए महायोजना 2031 में गाजियाबाद की सीमा पर ट्रांसपोर्ट नगर और ट्रक पार्किंग के लिए जगह प्रस्तावित की है। प्राधिकरण के अधिकारी कहते हैं कि शहर महायोजना 2031 लागू हो गई है। इस योजना में सिटी लॉजिस्टिक प्लान के तहत 2 ट्रांसपोर्टनगर और 3 ट्रक पार्किंग बनाने प्रस्तावित है। GDA के अधिकारियों के मुताबिक इन्हें PPP मॉडल के तहत बनाने का फैसला किया है।
एंट्री पॉइंट पर होगा निर्माण
शहर में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मालवाहकों के लिए एंट्री पॉइंट पर बनाने की योजना बनाई गई है। ताकि मालगाड़ियां शहर में न आ सकें। ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में ही सामान उतारें और फिर बाजारों तक सप्लाई हो। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट एजेंसीज, सर्विस सेंटर, लोडिंग अनलोडिंग प्लैटफॉर्म, धर्मकांटा, ऑटोमोबाइल शॉप, कार्यशाला, वाहनों की दुकानें होती है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कार्यालय, पेट्रोल पंप, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट की भी सुविधा होती है। यहां पुलिस चौकी, ढाबा, फॉयर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, हेल्थ सेंटर, नर्सिंग होम और ट्रांसपोर्ट नगर में काम करने वाले कामगारों के लिए आवासीय सुविधाओं की भी व्यवस्था है।
GDA उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स के मुताबिक, 'गाजियाबाद में बढ़े ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टरों की समस्या देखते हुए महायोजना 2031 में दो ट्रांसपोर्ट नगर और तीन ट्रक पार्किंग बनाने के लिए जगह प्रस्तावित की गई है। अब इन्हें धरातल पर उतारने के लिए आगे काम किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द इस पर काम होगा।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
