Ghaziabad Balcony Collapse: गाजियाबाद में बालकनी गिरने से सब्जी वाले की मौत, एक घायल

Hisar Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Ghaziabad Balcony Collapse: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके के शालीमार गार्डन कॉलोनी में एक घर की तीसरी मंजिल की बालकनी गिर गई। इस दौरान घर के नीचे एक सब्जी वाला सब्जी बेच रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Ghaziabad Balcony Collapse: गाजियाबाद में एक घर की तीसरी मंजिल की बालकनी गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। नीचे खड़े सब्जी वाले के ऊपर बालकनी गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

तीसरी मंजिल से गिरी लोहे की रेलिंग

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के शालीमार गार्डन कॉलोनी में गुरुवार को लोहे की रेलिंग वाली तीसरी मंजिल की बालकनी गिर गई। इस घटना के दौरान नीचे एक सब्जी वाला खड़ा सब्जी बेच रहा था और उसके साथ उसका एक साथी भी था। बालकनी का मलबा उनके ऊपर गिर गया।

60 वर्षीय सलीम की हुई मौत

लोगों ने मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सब्जी विक्रेता सलीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों की पहचान 60 वर्षीय सलीम और 60 वर्षीय अय्युब के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद शालीमार गार्डन थाना और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबा हटाया और मलबे के कारण लगे जाम को सामान्य किया।

पुलिस अधिकारी ने दी मामले की जानकारी

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्षीय सलीम को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अय्युब को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story