Ghaziabad Police: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा,खुले नाले में गिरा 11 साल का बच्चा, हुई मौत

गाजियाबाद में खुले नाले में गिरकर हुई 11 साल के बच्चे की मौत(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Police: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के झुंडपुरा (या मजराझुंडपुरा) गांव में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 11 साल का मासूम बच्चा आहिल घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते उसका पैर फिसला और वह लगभग ढाई फुट गहरे खुले नाले में गिर गया। यह नाला घर से करीब 50 मीटर दूर था।
बचाव की कोशिश
जब बच्चा नाले में गिरा, तो अन्य आसपास के बच्चे चिल्लाए। लोगों ने जल्दी से उसे बाहर निकाला और पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन डॉक्टर उसे बचाने में नकाम रहे। आहिल के पिता जाहिद प्लंबर का काम करते हैं और परिवार के साथ इसी गांव में रहते हैं। उनके चार बेटे और एक बेटी हैं, जिसमें आहिल तीसरा बेटा था। परिवार और गांव वाले इस घटना से बहुत दुखी में हैं। बच्चे की मौत ने सबको हिला दिया है।
लोगों का गुस्सा
स्थानीय लोग नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इलाके में बच्चे अक्सर खेलते हैं, लेकिन नाले को ढकने या उसके चारों ओर दीवार बनाने जैसी कोई सुरक्षा नहीं की गई। यह पहली बार नहीं है जब खुले नालों की वजह से ऐसी घटना हुई हो। पहले भी गाजियाबाद के कई इलाकों में बच्चों और बड़ों की इसी तरह मौत हो चुकी है। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे नालों को तुरंत ढकवाया जाए ताकि और कोई हादसा न हो। यह घटना एक बार फिर बताती है कि खुले नाले बच्चों के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं। शहरों में विकास के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी जगहों पर तुरंत काम करे और लोगों को सुरक्षित माहौल दे।
