Ghaziabad Traffic Police: एक्शन में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस, 41 हजार वाहनों के DL और RC किए जाएंगे रद्द!

Ghaziabad Traffic Police
X

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस।

Ghaziabad Traffic Police: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस 10 या उससे ज्यादा चालान वाले वाहनों का डीएल और आरसी रद्द करने की तैयारी में है। इसके लिए वाहनों की पहचान कर आरटीओ कार्यालय को लिस्ट भेज दी गई है।

Ghaziabad Traffic Police: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग सावधान हो जाएं। 10 या इससे ज्यादा बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 हजार वाहनों और उनके चालकों की पहचान कर ली गई है। कहा जा रहा है कि ऐसे वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस और रेडियो कंट्रोल्ड (DL और RC) रद्द किए जाएंगे।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डीएल और आरसी को रद्द करने के लिए 1339 वाहनों की लिस्ट आरटीओ कार्यालय में भेज दी है। बाकी के वाहनों पर दो महीने के अंदर कार्रवाई किए जाने की योजना है।

अपराध एवं कानून व्यवस्था के एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी 19 जून 2025 को पुलिस लाइंस पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस लाइंस में उपलब्ध उपकरण और किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि नशे में गाड़ी चलाने वालों, गलत या टूटी-फूटी नंबर प्लेट, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन पर सफर करने वालों, गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों के खिलाफ रोजाना चालान किए जाएं और जरूरत पड़ने पर वाहनों को सीज कर दिया जाए। इसके अलावा 10 या इससे ज्यादा लंबित चालान वाली गाड़ियों की पहचान कर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को नोटिस देने के भी निर्देश दिए गए थे।

इसके बाद से ही ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और दस या उससे ज्यादा चालान वाले वाहनों की पहचान करने में जुट गई है। इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और दस या उससे ज्यादा चालान वाले 41 हजार 183 वाहनों की पहचान की गई है। इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से 31 मई तक गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 6 लाख, 10 हजार, 461 चालान किए। इनमें 2 लाख 50 हजार 556 चालान बिना हेलमेट वाले चालकों के हैं। गलत दिशा में वाहन चलाने के 1 लाख 12 हजार 871 चालान किए गए। 2430 वाहन सीज किए गए, जिनमें से 1258 तिपहिया वाहन हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story