Ghaziabad Traffic: 17 से 24 अक्टूबर तक कई रास्ते बंद, 8 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Ghaziabad Traffic Advisory
X

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।

Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि 17 से 24 अक्टूबर तक कुछ रास्ते डायवर्ट किए जा रहे हैं।

Ghaziabad Traffic Diversion: गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि त्योहारों को देखते हुए कुछ रास्तों को बंद कर उनका ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आगामी त्योहारों जैसे- धनतेरस, दीपावली और भैया दूज के कारण शहर में ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन प्लान जारी किया है।

भारी व्यवसायिक वाहनों का डायवर्जन 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 24 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक रहेगा। वहीं ऑटो और ई-रिक्शा का डायवर्जन 18 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति पैदा न हो और लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कई रास्तों पर भारी और हल्के वाहनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर डायवर्जन व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। यातायात संबंधी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9643322904 पर संपर्क करें।

उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। इस दौरान वे अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क कर देते हैं, जिसके कारण आम जनता और दुकानदार दजोनों को परेशानी होती है। इसको देखते हुए तीन जगहों पर अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। पहली अस्थायी पार्किंग घंटाघर रामलीला मैदान में बनाई गई है। दूसरी अस्थायी पार्किंग रमतेराम रोड स्थित नगर निगम के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बनाई गई है। वहीं तीसरी अस्थायी पार्किंग अंबेडकर रोड स्थित नेहरू युवा केंद्र में बनाई गई है। लोग इन जगहों पर अपनी गाड़ी पार्क करके आराम से शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।

भारी वाहनों के लिए डायवर्ट किए गए रोड

  • बता दें कि भारी वाहनों की आवाजाही हापुड़ तिराहा से घंटाघर की ओर बंद रहेगी। ये वाहन मेरठ तिराहा से एएलटी होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की तरफ भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ये वाहन साजन मोड़ से लोहा मंडी, हापुड़ चुंगी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • लालकुआं से हापुड़ तिराहा और चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा के बीच रोडवेज और सिटी बसें नहीं चल सकेंगी। इसके अलावा गोशाला फाटक से हापुड़ तिराहा, घंटाघर की तरफ भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा और ऑटो

  • जानकारी के लिए बता दें कि पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ के बीच ऑटो संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • इसके अलावा दिल्ली जूस कॉर्नर से दिल्ली गेट, जस्सीपुरा, मालीवाड़ा और तुराब नगर मार्केट की तरफ भी ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही नहीं होगी।
  • मोहननगर से लालकुआं और लालकुआं से मोहननगर के बीच आने-जाने वाले ऑटो केवल ठाकुरद्वारा (हापुड़ तिराहा) फ्लाईओवर से होकर ही अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story