Traffic Advisory: दिल्ली-मेरठ समेत कई रास्ते रहेंगे बंद, रात 10 बजे से लागू होंगे नियम

X
ट्रैफिक एडवाइजरी।
Traffic Advisory: कांवड़ियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज रात 10 बजे से कई रास्तों पर भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा।
Traffic Advisory: कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ रोड और न्यू लिंक रोड पर 25 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ये नियम आज रात 10 बजे से लागू हो जाएगा। भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य तक जाना होगा। 14 जुलाई से मेरठ रोड और जीटी रोड को वनवे किया जाएगा। वहीं जुलाई से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है।
भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
- दिल्ली बॉर्डर यानी लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार बॉर्डर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गाजियाबाद में प्रवेश नहीं मिलेगा। उधर से आने वाले वाहनों को दिल्ली के चौधरी चरण सिंह मार्ग से होते हुए यूपी गेट से होकर NH-9 की मदद से डासना इंटरसेक्शन पहुंच सकेंगे। इसके बाद वे ईस्टर्न पेरिफेरल से अपनी मंजिल की तरफ जाएंगे।
- वहीं बागपत से दिल्ली की तरफ आने वाले वाहन सोनिया विहार की तरफ से दिल्ली में प्रवेश करेंगे।
- लोनी बॉर्डर से आने वाले भारी वाहन लोनी कस्बे तक नहीं जा सकेंगे।
- हापुड़ और बुलंदशहर की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन गाजियाबाद में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। ये वाहन NH-9 से दिल्ली जा सकते हैं।
- NH-9 पर संतोष मेडिकल कट से न्यू लिंक और मेरठ तिराहा रोड पर भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- खोड़ा, काला पत्थर, गौर ग्रीन कट रोड, नोएडा सेक्टर-62, छिजारसी और कनावनी पुलिस से होकर इंदिरापुरम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रहेगी।
- गंगनहर पटरी कांवड़ रोड, मेरठ रोड, पाइपलाइन रोड और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहन नहीं चलेंगे।
- साहिबाबाद अंडरपास से जीटी रोड तक भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से कुंडली और पलवल की तरफ से आने वाले वाहनों को दुहाई निकास से मेरठ रोड पर नहीं उतरने दिया जाएगा।
- हापुड़, भोजपुर से मोदीनगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं।
जानकारी के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए इसके लिए अलग से अनुमति दी जा सकती है। जरूरत पड़ने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है।
