Ghaziabad Traffic Advisory: वाहन चालक ध्यान दें! दशहरा को लेकर गाजियाबाद में रहेगा डायवर्जन, देखें रूट

Ghaziabad Traffic Advisory
X
गाजियाबाद में दशहरा के दिन डायवर्ट होंगे कई रूट।
Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में दुर्गा मूर्ति विसर्जन और दशहरा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में बाहर निकलने से पहले रूट जरूर चेक करें।

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। ऐसे में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मुरादनगर स्थित गंगनहर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। ऐसे में आसपास के इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। ऐसे में बुधवार (1 अक्टूबर) सुबह 8 बजे से लेकर 3 अक्टूबर तक गाजियाबाद और मोदीनगर के बीच भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

मेरठ की ओर से आने वाले सभी मालवाहक वाहनों का मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा दशहरा पर जीटी रोड पर घंटाघर रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसको लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। नीचे पढ़ें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी...

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए डायवर्जन

  • मेरठ की ओर से सभी तरह के मालवाहक वाहन और बस का आवागमन मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर पूरी तरह से बंद रहेगा। ये वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होते हुए नेशनल हाईवे नंबर-9 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मोदीनगर की ओर से आने वाले सभी मालवाहक वाहन और बस का गंगनहर मुरादनगर की ओर आवागमन बंद रहेगा। ये सभी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • एएलटी की ओर से आने वाले सभी तरह के मालवाहक वाहन और बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-9 के जरिए आगे जा सकते हैं।
  • मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी तरह के भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • पाइप लाइन मार्ग पर टीलामोड़ से सभी तरह के मालवाहक वाहन आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर बंद रहेगा। ये सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करते डासना पेरिफेरल उतार होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • दुहाई पेरिफेरल उतार से आने वाले सभी मालवाहक वाहन और बस आदि गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को मेरठ जाने के लिए डासना पेरिफेरल उतार से होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर से आगे जाना होगा।
  • ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी तरह के मालवाहक वाहन का गंगनहर मुरादनगर की ओर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। ये वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए एनएच-9 का इस्तेमाल करके आगे जा सकेंगे।

दशहरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था

गाजियाबाद में 2 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर कई जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। ऐसे में गुरुवार को रामलीला मैदान घंटाघर और कविनगर के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। यह डायवर्जन गुरुवार दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा। देखें क्या होंगे रूट...

रामलीला मैदान घंटाघर

  • जीटी रोड पर साजन मोड़ से घंटाघर और मेरठ तिराहा से रामलीला मैदान/चौधरी मोड़ के बीच नो एंट्री रहेगी, जो कि रात 3 बजे तक लागू होगा।
  • पुराना जीटी रोड पर हापुड़ तिराहा से चौधरी मोड़ के बीच सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों और बसों की आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे में लाल कुआं की ओर जाने वाले सभी वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए अंबेडकर रोड से चौधरी मोड़ होकर आवाजाही कर सकेंगे।
  • इसी तरह पटेल नगर पुल चढ़ाव से चौधरी मोड़ के बीच कमर्शियल वाहनों और बसों के आवागमन पर रोक रहेगी।
  • गौशाला फाटक से आने वाले सभी तरह के कमर्शियल वाहन जस्सीपुरा से घंटाघर की ओर नहीं आ सकेंगे। ये वाहन हापुड़ तिराहा होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
  • शम्भूदयाल इंटर/डिग्री कॉलेज से रेलवे रोड कट के बीच ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

रामलीला मैदान कविनगर

  • सभी कमर्शियल वाहनों और बसों की आवाजाही हापुड़ चुंगी से डायमंड तिराहा के बीच बंद रहेगा।
  • सी ब्लॉक कविनगर (टैगोर रोड) की ओर से आने वाले सभी प्रकार के दोपहिया और चार पहिया वाहन के.डी.बी. तिराहा से आगे रामलीला मैदान मेन गेट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये सभी वाहन के.डी.बी. तिराहा से दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • सी ब्लॉक कविनगर (टैगोर रोड) की ओर से रामलीला मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपना वाहन के.डी.बी. स्कूल/शूटिंग रेंज में पार्क करना होगा। वहां से पैदल के गेट नं-1 से रामलीला मैदान में प्रवेश करेंगे।
  • शास्त्रीनगर चौराहा से रहीम मार्ग होते हुए रामलीला मैदान की ओर आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन बालाजी कार सिटी तिराहा से आगे रामलीला मैदान की ओर नहीं जा पाएंगे।
  • शास्त्रीनगर चौराहा से रहीम मार्ग होते हुए रामलीला मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बालाजी कार सिटी तिराहा से बाएं मुड़कर शनि मंदिर तिराहा होकर जैनमति उजागर मल इंटर कॉलेज और डी.एस. क्रिकेट एकेडमी में अपना वाहन पार्क करना होगा। वहां से पैदल चलकर गेट नं-2 से रामलीला मैदान में प्रवेश कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हालात को देखते हुए रूट डायवर्जन में बदलाव भी किया जा सकता है। ऐसे में वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story