Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में 3 दिन ट्रैफिक डायवर्जन, मेरठ रोड पर नहीं जा सकेंगे ये वाहन, देखें रूट

गाजियाबाद में 3 दिन रहेगा रूट डायवर्जन।
Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में अगले 3 तीन दिनों तक गणपति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि 5 सितंबर की सुबह 6 बजे से 7 सितंबर दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान मुरादनगर गंगनहर की ओर भारी वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
इसके अलावा भारी वाहन और बसें तुलसी निकेतन, भोपुरा और सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगी। दरअसल, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुरादनगर गंगनहर/हिंडन घाट और ट्रोनिका सिटी में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए आते हैं। इसके मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।
क्या है रूट डायवर्जन प्लान?
- मेरठ की ओर से आने वाले सभी तरह के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर पूरी तरह से बंद रहेगा। ये सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होते हुए नेशनल हाईवे-9 का इस्तेमाल कर कर सकते हैं।
- मोदीनगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि की गंगनहर मुरादनगर की ओर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। ये सभी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होकर आगे जा सकेंगे।
- एएलटी की ओर से भी आने वाले भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन और बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-9 का इस्तेमाल करके आगे जा सकेंगे।
- इसी तरह मेरठ के जानी, नानू गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी तरह के मालवाहक वाहनों और बसों का आवागमन नहीं होगा।
- पाइपलाइन मार्ग पर टीलामोड़ से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि की गंगनहर मुरादनगर की ओर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इन रास्तों से जाने वाले वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल के जरिए डासना पेरीफेरल उतार होकर आगे जा सकेंगे।
- दुहाई पेरीफेरल उतार से आने वाले सभी मालवाहक और बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। इनमें से जो वाहन मेरठ जाना चाहते हैं, वे डासना पेरीफेरल उतार का इस्तेमाल करके दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए जा सकेंगे।
- इसी तरह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी तरह के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा पाएंगे। इस रास्ते से आने वाले वाहन कन्नौज मार्ग होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे।
- तुलसी निकेतन भोपुरा और सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर की ओर से कोई भी मालवाहक वाहन और बस गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेगे। यहां से आने वाले वाहन रोड नं-56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) के जरिए गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-9 का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि एडवाइजरी का पालन करें। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
