Tempo Traveller Accident: गाजियाबाद से भीमताल घूमने आए छात्रों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 18 घायल, 4 की हालत गंभीर
गाजियाबाद से भीमताल घूमने आए छात्रों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा।
Ghaziabad To Bhimtal Accident: गाजियाबाद से उत्तराखंड के भीमताल घूमने आए स्टूडेंट्स से भरा टेंपो ट्रैवलर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह हादसा भीमताल से 4 किलोमीटर दूर बोहराकून के पास खाई में गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान टेंपो ट्रैवलर नीचे पेड़ों में अटक किया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के वक्त गाड़ी में 26 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं, वहीं 4 को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गाजियाबाद के वैशाली स्थित गुरुनानक एकेडमी पेशन ट्यूटोरियल के 80 स्टूडेंट्स और स्टाफ 3 टैंपो ट्रैवलर में भीमताल घूमने आया हुआ था। भीमताल, सातताल घूमने के बाद बीते दिन 11 जनवरी रविवार की शाम को स्टूडेंट्स से भरा टैंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा, लेकिन वाहन पेड़ों में फंसकर रुक गया, हादसे के दौरान स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
सभी घायल स्टूडेंट्स को बाहर निकालकर सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद 16 वर्षीय दीवा, 16 वर्षीय एंजेल, 16 वर्षीय अंशुल और 17 वर्षीय निखिल को गंभीर चोट आई हैं, ऐसे में उन्हें STH हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं निखिल, अंशुल, मृदुल, आदित्य, आरना, मयंक, काव्या, आरुष यादव, विराट, आकर्ष गुप्ता, आर्य मन, आराध्य, मुदित और नमन को हल्की चोटें आई हैं, इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रेस्क्यू में मनोज भट्ट, गौतम मटियाली, रवि कुमार, समीर, रेहान, नितेश बिष्ट, निशु खान, दृष्टांत, पावन कुमार, शुभम, आयुष, शरद पांडे, कुलदीप बोहरा, भूपेंद्र सिंह बोहरा भी शामिल रहे।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस पूछताछ में ड्राइवर अमित कुमार ने बताया कि बोहराकून के समीप सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में टैंपो ट्रैवलर को दूसरी तरफ मोड़ने से टायर सड़क से नीचे उतर गया जिसकी वजह से हादसा हो गया था हल्द्वानी HTS में मौजूद संस्थान की टीचर भावना ने बताया कि भ्रमण पर आए बच्चे वैशाली गाजियाबाद और इंद्रापुरम के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि सड़क पर क्रैश बैरियर जैसे सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। टीटर्स का यह भी कहना है कि हादसे के बाद से स्टूडेंट्स काफी डरे हुए हैं। प्रशासन द्वारा इस मामले में अब जांच के साथ सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
